आईएस के ख़िलाफ़ ईरान से सहयोग नहीं: अमरीका

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमरीका ने इराक़ में <link type="page"><caption> इस्लामिक स्टेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/09/140905_us_strategy_islamic_state_dil.shtml" platform="highweb"/></link> के चरमपंथियों के ख़िलाफ़ लड़ाई में ईरान से किसी प्रकार के सहयोग से इनकार किया है.
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि अमरीका ईरान के साथ खुफ़िया जानकारी भी साझा नहीं करेगा.
इससे पहले ईरानी सूत्रों ने बीबीसी को बताया था कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली ख़मेनाई ने अमरीका से संवाद के लिए अपने शीर्ष कमांडरों में से एक जनरल कसीम सुलेमानी को अधिकृत किया था.
लेकिन, ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस ख़बर को ग़लत बताया था.
ईरान शुरू से ही इराक़ में अमरीकी हस्तक्षेप के ख़िलाफ़ रहा है.
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ईरान के प्रेस टीवी को बताया कि अपने हित ख़तरे में पड़ने के बाद ही अमरीका ने इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले किए.
पिछले महीने ईरान के समर्थन वाले शिया लड़ाकों और कुर्द पेशमर्गा लड़ाकों ने अमेरली क़स्बे को इस्लामिक स्टेट की घेराबंदी से आज़ाद किया था.
इस्लामिक स्टेट ने इस क़स्बे की दो महीने से घेराबंदी कर रखी थी.

इमेज स्रोत, Reuters
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












