सर कलम किए गए सैनिक का शव मिला

लेबनान की सेना

इमेज स्रोत, f

लेबनान की सेना को उस सैनिक का शव मिला है, जिसका सिर पिछले हफ्ते इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों ने धड़ से अलग कर दिया था.

लेबनान की सेना का कहना है कि सैनिक का शव सीमावर्ती नगर अरसाल के नाके पर लेबनॉन रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है.

पिछले महीने, सीरिया में संघर्ष कर रहे जिहादी लड़ाकों ने अरसाल पर हमला किया था. अरसाल में सीरिया के हज़ारों शरणार्थी रह रहे हैं.

हमले के बाद इस्लामिक स्टेट यानी आईएस के लड़ाकों ने कई सैनिकों और पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था.

बंधकों में से कुछ आईएस के और कुछ एक दूसरे ग्रुप नसरा फ़्रंट के कब्जे में हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>