पाक: झड़पें जारी, तीन की मौत, 475 घायल

पाकिस्तान में झड़प

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के रेड ज़ोन में पाकिस्तान अवामी तहरीक(पीएटी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़(पीटीआई) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़पें जारी हैं.

इन झड़पों में अब तक तीन लोग मारे गए हैं और 475 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

घायलों में लगभग 75 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

ये झड़पें तब शुरू हुई जब शनिवार देर रात और रविवार की सुबह प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के इस्तीफ़े की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी उनके निवास की तरफ़ जाने की कोशिश कर रहे थे.

इस्लामाबाद के पुलिस प्रमुख का कहना है कि लगभग सौ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है.

पाकिस्तान में झड़पें

इमेज स्रोत, AFP

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ख़ान और मौलवी ताहिरुल क़ादरी और उनके समर्थक दो हफ़्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले साल हुए चुनावों में धांधली का आरोप लगाकर प्रधानमंत्री के इस्तीफ़े की मांग कर रहे हैं.

वहीं प्रधानमंत्री इस तरह के आरोपों को ख़ारिज करते हैं.

पाकिस्तान

इमेज स्रोत, AP

क़ादरी समर्थक

इमेज स्रोत, Getty

क़ादरी

इमेज स्रोत, Reuters

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>