इमरान ख़ान की गाड़ी पर गोलियां चलीं

इमेज स्रोत, EPA

पाकिस्तान में तहरीके इंसाफ़ पार्टी के नेता इमरान ख़ान की गाड़ी पर गोलियां दागे जाने के बाद झड़पों की ख़बरें हैं.

हालांकि इमरान ख़ान सुरक्षित हैं.

बीबीसी संवाददाता अली सलमान के मुताबिक़ इमरान ख़ान ने कहा है कि उनके एक साथी ने एक व्यक्ति को उनके काफ़िले पर गोलियां चलाते हुए देखा है.

नवाज़ शरीफ़ के समर्थकों और इमरान ख़ान की पार्टी के समर्थकों के बीच झड़पें हुई हैं.

दोनों तरफ़ से पथराव की भी ख़बरें हैं.

इमरान ख़ान और धार्मिक नेता ताहिरुल कादरी नवाज़ सरकार के ख़िलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

इमरान खान ने गुजरांवाला में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उनके जज़्बे को सलाम किया था.

नवाज़ शरीफ की सरकार इन प्रदर्शनों से ख़फ़ा है.

इमेज स्रोत, AFP

सरकार इन्हें पहले ही लोकतंत्र विरोधी करार दे चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>