इसराइली सैनिकों के लिए 'सेक्सी सेल्फी'

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या लोकप्रिय है और क्यों
ग़ज़ा में जारी इसराइली कार्रवाई के बीच फ़ेसबुक पर एक ख़ास मुहिम चलाई जा रही है. इसमें इसराइली सैनिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए महिलाओं से अपनी सेक्सी सेल्फ़ी डालने को कहा जा रहा है.
फ़ेसबुक पर 'स्टैंडिंग विद आईडीएफ़ (इसराइल डिफेंस फोर्सेस)' नाम से ये पेज बनाया गया. इसे हज़ारों लाइक मिले हैं.
इस पन्ने पर दर्जनों ऐसी तस्वीरें हैं जिनमें महिलाओं ने अपने शरीर पर 'आई लव आईडीएफ़' लिखा हुआ है.
इसके ज़रिए उन सैनिकों के प्रति समर्थक जताया गया है जो ग़ज़ा में जारी कार्रवाई में हिस्सा ले रहे हैं.
इस संघर्ष में अब तक 1900 से ज़्यादा फ़लीस्तीनी मारे गए हैं जिनमें संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ ज़्यादातर आम लोग हैं.
वहीं इसराइल का कहना है उसके 64 सैनिक, दो आम लोग और एक अन्य व्यक्ति की भी मौत इस संघर्ष में हुई है.
आलोचना
कई लोग फ़ेसबुक पर इस पन्ने को अपना समर्थन दे रहे हैं जबकि कई लोग इस पर 'वॉर पोर्न' होने का आरोप लगा रहे हैं.
इस पन्ने को चलाने वाले गैव्रियल बेयो ने तेल अवीव से बीबीसी को बताया, "इसराइल के बाहर, आईडीएफ़ की छवि बहुत ही आक्रामक है. हम एक ऐसा तरीक़ा चाहते थे कि सेना को रोमांटिक बनाया जाए."
वो कहते हैं, "ऐतिहासिक रूप से सैनिक मोर्चे पर जाने से पहले उत्साह बढ़ाने के लिए महिलाओं के चित्र देखते थे, ये फ़ेसबुक पेज उसी का संस्करण है."
बेयो का कहना है कि उन्हें दुनिया भर से हज़ारों महिलाओं के फोटो मिले हैं और फ़ेसबुक पन्ने को संभालने के लिए उन्हें अपने दोस्तों की मदद लेनी पड़ रही है.

इमेज स्रोत, BBC World Service
तेल अवीव से बाहर रहने वाली याफ़ित दुएर ने भी अपनी तस्वीर दी है. वो कहती हैं, "मैं चाहती थी कि मुश्किल हालात में सैनिकों को थोड़ा सा ख़ुश होने का मौक़ा मिले, और साथ ही दुनिया को इसराइल का अलग पहलू दिखाना चाहती थी."
लेकिन बहुत से लोगों ने इस पन्ने को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी खुलकर जताई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












