लीबिया में ज़िंदा कैसे रहें?

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या लोकप्रिय है और क्यों
लीबिया में जारी संघर्ष ने वहाँ के लोगों के सामने इस बात की चुनौती खड़ी कर दी है कि वे खुद को महफूज़ कैसे रखें.
2011 में लीबिया में संघर्ष की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से वहाँ के दो बड़े शहरों त्रिपोली और बेनगाज़ी में हिंसा रोजमर्रा की बात हो गई है.
STYलीबिया की संसद पर भारी गोलीबारीलीबिया की संसद पर भारी गोलीबारीलीबिया में कुछ बंदूकधारियों ने वहां की संसद पर गोलीबारी की है और कई लोगों को बंधक बनाने की भी ख़बर है. एक रिटायर्ड जनरल ख़लीफा हफ्तार के नेतृत्व में बने एक अर्धसैनिक बल ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. 2014-05-19T04:33:59+05:302014-05-19T05:00:07+05:30PUBLISHEDhitopcat2
कर्नल गद्दाफ़ी की सत्ता के पतन के बाद से लीबिया में सक्रिय तकरीबन दो हज़ार सशस्त्र गुटों पर लगाम लगाने के लिए वहाँ कोई प्रभावशाली सेना नहीं है.
इन्हीं हालात में ट्विटर पर लोग कई तरह की सुरक्षा हिदायतें दे रहे हैं. ट्विटर पर ये सुरक्षा नसीहतें #lysurvivaltips के हैशटैग से मौजूद हैं.
ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लिखा है, "गोलीबारी के दौरान अगर आप घर या दफ्तर में फंस जाएं तो खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें. इन हालात में अगर कहीं जाना हो तो किसी जगह पर बेवजह खड़े न हों."
मददगार नसीहतें

इमेज स्रोत, AFP
हाइथेम लिखते हैं, "ड्राइविंग करते वक्त ऐसा पहचान पत्र न रखें जिस पर आपके जन्म के शहर के बारे में कुछ लिखा हो."
मंसूर ने ट्वीट किया है, "50 फीसदी बहादुरी तो भाग जाने में है."
STYलीबिया में फिर भड़की हिंसा, 43 की मौतलीबिया में फिर भड़की हिंसा, 43 की मौतलीबिया की राजधानी त्रिपोली में चरमपंथियों और मिसराता लड़ाकों के बीच हुई ताज़ा झड़प के बाद मरने वालों की संख्या 43 हो गई है और 500 से अधिक जख़्मी हैं.2013-11-16T18:58:12+05:302013-11-16T19:57:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2
जाज़िया लिखती हैं, "गोलीबारी के दौरान कहीं फंस जाएं तो किसी कार के पीछे न छिपें. गोलियाँ बड़ी आसानी से इसके दरवाजे को पार कर सकती हैं."
नैफ़ का ट्वीट है, "आप सड़क पर हों और गोलियां चल रही हों तो आड़े तिरछे तरीक़े से भागें ताकि गोली लगने का ख़तरा कुछ कम हो सके."
हालांकि आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई सुरक्षा सलाह नहीं जारी की गई है. ये नसीहतें मददगार हैं और कभी-कभी तो दिल को छू लेने वाली हैं.
<italic><bold>(बीबीसी ट्रेंडिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ख़बरों और अन्य सामग्री पर नज़र रखता है और उनका विश्लेषण करता है. बीबीसी ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="www.bbc.com/news/blogs/trending/" platform="highweb"/></link> करें. बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












