अमरीका: कछुआ आगे-आगे पुलिस पीछे-पीछे

अमरीका, कछुआ

इमेज स्रोत, AP

अमरीका में लॉस एंजेलिस की पुलिस ने पिछले दिनों एक कछुए को काफ़ी लंबे समय तक पीछा करने के बाद आख़िरकार पकड़ लिया.

ग्रेटर लॉस एंजेलिस के ऐलहैमब्रा की पुलिस ने क्लार्क नाम के इस कछुए को सड़कों पर पीछा करके पकड़ा है.

ऐलहैमब्रा के पुलिस विभाग ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है, "कछुए ने भागने की काफ़ी कोशिश की लेकिन हमारे अफ़सर बहुत तेज़ हैं."

पुलिस के दो अफ़सरों को 70 किलोग्राम के क्लार्क को कार में डालने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.

क्लार्क को पुलिस एक पशु सहायता केंद्र लेकर गई जहां से उसे उसके मालिकों को सौंप दिया गया.

हालांकि ऐलहैम्ब्रा में बग़ैर परमिट कछुओं को पालना ग़ैरक़ानूनी है लेकिन पुलिस का कहना है कि वो क्लार्क के मालिकों पर मुकदमा नहीं चलाएगी.

ऐलहैम्ब्रा पुलिस ने कहा, "हमें परिवारों को साथ देखना अच्छा लगता है, इसलिए इस मामले में एक अपवाद किया गया."

एक स्थानीय विशेषज्ञ का कहना है कि क्लार्क सलकटा कछुआ यानी अफ़्रीकी कछुआ है, ये प्रजाति सहारा रेगिस्तान के दक्षिणी सिरे पर पाई जाती है.

कछुए अगर भागना चाहें तो 1600 मीटर (एक मील) प्रति घंटे की रफ़्तार से भाग सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>