कुर्द बलों को इराक़ी समर्थन की पेशकश

उत्तरी इराक़ में आईएसआईएस के लड़ाके

इमेज स्रोत, Reuters

इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने देश की वायुसेना को कुर्द सैन्य बलों की मदद करने का आदेश दिया है. देश के उत्तरी हिस्से में कुर्द पशमर्गा सैनिक सुन्नी चरमपंथियों से लड़ रहे हैं.

STYइराक़ में चुना गया कुर्द राष्ट्रपतिइराक़ में चुना गया कुर्द राष्ट्रपतिइराक़ में सांसदों ने कुर्द नेता फ़ुआद मासूम को नया राष्ट्रपति चुना है. फ़ुआद मासूम निवर्तमान राष्ट्रपति जलाल तालबानी की जगह लेंगे.2014-07-24T20:25:08+05:302014-07-24T21:14:47+05:302014-07-24T21:14:47+05:302014-07-24T21:14:47+05:30PUBLISHEDhitopcat2

शनिवार को इस्लामिक स्टेट (पूर्व में आईएसआईएस) ने ज़ुमार शहर और नजदीक के दो तेल क्षेत्र कुर्द सैनिकों से छीन लिया था. इसके बाद इराक़ की ओर से ये पेशकश की गई है.

रविवार को मिली खबरों में ये कहा गया कि इस्लामिक स्टेट ने सीरिया के नजदीक सिंजर शहर पर भी कब्ज़ा कर लिया.

STYइराक़: जो बस पिसने को हैं मजबूरइराक़: जो बस पिसने को हैं मजबूरइराक़ी संकट को अक्सर शिया-सुन्नी टकराव माना जाता है, लेकिन वहां बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिनका इस टकराव से कोई लेना देना नहीं है, पर फिर भी पिस रहे हैं.2014-07-21T21:14:20+05:302014-07-23T11:39:55+05:302014-07-23T11:39:55+05:302014-07-23T13:40:36+05:30PUBLISHEDhitopcat2

चरमपंथियों ने जून में उत्तरी इराक़ के बड़े हिस्से पर अपनी पकड़ बना ली थी.

इराक़ी सेना के प्रवक्ता क़ासिम अता ने सोमवार को एक बयान में कहा, "सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ़ ने वायुसेना नेतृत्व और थल सेना के हवाई दस्ते से पशमर्गा सैनिकों को हवाई मदद देने का आदेश दिया है."

इससे पहले कुर्द अधिकारियों ने कहा था कि वे इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ जवाबी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं.

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</italic></bold>