कई घरों में कोई रोने वाला भी नहीं बचा

इमेज स्रोत, AP
- Author, देवीदास देशपांडे
- पदनाम, पुणे से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पुणे से क़रीब 60 किलोमीटर दूर मालीण गांव में दो दिन पहले ही श्रावण महीने के पहले सोमवार पर हजारों लोग भीमाशंकर में शंकर जी का दर्शन करने पहुंचे थे.
भीड़ बुधवार को भी हुई लेकिन वजह बड़ी दुखद थी.
डिंभे बांध के दूसरे छोर पर रहने वाले महादेव कोली आदिवासी और जनजातीय लोगों के लिए पहाड़ी उनके घर जैसी थी.
पानी ने मचाई तबाही
पुलिस ने इस गांव के पांच किलोमीटर पहले ही मुझे रोक लिया.
गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई थी. हर जगह केवल एंबुलेंस और जेसीबी मशीनें ही नज़र आ रही थीं. कभी-कभी बूंदा-बांदी तो कभी तेज़ बारिश हो रही थी.

इमेज स्रोत, AFP
मोबाइल नेटवर्क गायब था. हर जगह लाल कीचड़ फैला हुआ था.
गांव का इकलौता 35 फ़ुट ऊंचा मंदिर अपने कलश तक मिट्टी में धंस चुका था. इससे मलबे की परत की ऊँचाइयों का अंदाजा लगाया जा सकता था.
चारों तरफ पहाड़ियों से घिरे इस गांव में अब भी मिट्टी-कंकड़ लेकर आते हुई पानी की धाराएं नज़र आ रही थीं.
<link type="page"><caption> पढ़िए : मिट्टी में दब गया एक गांव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/140731_pune_landslide_photo_feature_ss.shtml" platform="highweb"/></link>
एक साल पहले उत्तराखंड में जिस तबाही के दृश्य टीवी पर देखे थे, वह यहां साक्षात दिख रहे थे.
राहतकर्मी और चिकित्साकर्मी जी-जान से लोगों को बचाने में जुटे थे. वो घुटनों तक कीचड़ में धंसे थे.
टूटी हुई छतें

इमेज स्रोत, AP
चार जेसीबी मशीनें गीली मिट्टी हटा रही थीं. उनमें से टूटे हुए घरों की छतें नजर आ रही थीं.
एक स्थानीय निवासी ने बताया कि बुधवार सुबह यहां केवल दो मशीनें पहुंच पाई थीं. काफी वाहन अभी भी संकरे रास्ते में फंसे थे.
परिवार के परिवार मिट्टी के अंदर धंसे थे, इसलिए कई घरों में कोई रोने वाला भी नहीं बचा था. कोई भी व्यक्ति बात करने की स्थिति में नहीं था.
यह बताने के लिए भी वहाँ कोई मौज़ूद नहीं था कि आखिर यह घटना हुई कैसे.
सामूहिक अंतिम संस्कार

इमेज स्रोत, Reuters
आसपास के गांवों से आए लोग घटना की थोड़ी-बहुत जानकारी दे रहे थे.
वहां से 50 किलोमीटर दूर मंचर में मैं क़रीब पांच बजे लौटा जहां शव लाए जाने वाले थे. वहां क़रीब 100 स्थानीय लोग जमा थे. सभी ग़मगीन थे और शवों के आने की प्रतीक्षा कर रहे थे.
कइयों को उनके परिजनों का हाल-चाल पूछने के लिए फ़ोन आ रहे थे. वहां जमा लोग घटना को लेकर बातें कर रहे थे.
उप जिला अस्पताल में डॉक्टर और नर्सें तैयार बैठी थीं. लेकिन चार घंटों बाद भी शव नहीं पहुंचे. पूछने पर पता चला कि सभी शवों का पोस्टमार्टेम वहीं पर ही किया गया. उनका दाह-संस्कार भी सामूहिक होगा.
इस ख़बर के आने के बाद अस्पताल में जमा भीड़ घटनास्थल की ओर चल पड़ी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












