पाकिस्तान: ईशनिंदा की अफ़वाह, हिंसा में चार मरे

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, शहज़ाद मलिक
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, इस्लामाबाद
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि फ़ेसबुक पर ईशनिंदा वाले एक कथित पोस्ट की अफ़वाह के बाद हुई आगज़नी में अल्पसंख्यक अहमदिया समुदाय के चार लोग मारे गए हैं.
पाकिस्तान के गुजरांवाला में उग्र भीड़ ने इस अफ़वाह के बाद कई घरों में आग लगा दी जिसमें चार लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए लोग अहमदिया समुदाय के थे.
बीबीसी उर्दू सेवा ने स्थानीय प्रशासन के हवाले से मारे गए लोगों का पोस्टमार्टम हो गया है लेकिन उनके शव ले जाने के लिए अभी तक कोई नहीं पहुंचा है.
दो महीने पहले एक अलग मामले में, एक युवक ने इलाक़े के ही एक थाने में घुसकर उस अहमदी व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिस पर ईशनिंदा के आरोप लगे थे.
लंदन से अहमदी समुदाय की तरफ़ से जारी एक बयान में इस घटना के दौरान तीन लोगों के मारे जाने की बात कही गई है. इस बयान में एक सात महीने की गर्भवती महिला का गर्भ गिरने की पुष्टि की गई है.

इमेज स्रोत, epa
पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के लोगों को मुसलमान नहीं माना जाता है. 1974 में इस संबंध में घोषणा की गई थी जिसके बाद से ही अहमदिया समुदाय प्रताड़ना का शिकार होता रहा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












