पूर्वी यूक्रेन: दो लड़ाकू विमान मार गिराए

इमेज स्रोत, AFP
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूस समर्थक विद्रोहियों ने उनके दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.
लड़ाकू विमानों की गिराने की घटना यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में हुई है.
विद्रोहियों का नेतृत्व कर रहे रूस के एक पूर्व अधिकारी ने दोनेस्क क्षेत्र में कम से कम एक जेट विमान को मार गिराने का दावा किया है.
यह इलाक़ा उस स्थान के निकट है जहां पिछले गुरुवार को मलेशिया एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि लड़ाकू विमान कैसे गिराए गए और इनमें कितने लोग सवार थे, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
इससे पहले, बुधवार को विद्रोहियों ने दोनेस्क के बाहरी इलाक़े से कब्ज़ा हटा लिया और शहर के मध्य में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली.
यूक्रेन ने कहा है कि चरमपंथी संभवत: इस इलाक़े को पूरी तरह खाली करने की तैयारी कर रहे हैं.
यूक्रेन के प्रधानमंत्री अर्सेनी यात्सेनयुक ने कहा है कि चरमपंथियों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष मदद करने वाले रूसी नागरिकों या कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं</bold>.)












