यात्रियों के शव यूक्रेन के स्टेशन से रवाना

इमेज स्रोत, AP
पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई विमान एमएच 17 के यात्रियों के शव लिए रेलगाड़ी टोरेज़ क़स्बे से चल पड़ी है.
रूस समर्थित विद्रोही इस बात के लिए तैयार हो गए हैं कि ये विशेष ट्रेन खार्कीव जाएगी जहां से शवों को विमान के ज़रिए नीदरलैंड्स भेज दिया जाएगा.
अलगाववादियों ने एमएच17 के यात्रियों के अवशेष रेफ्रिजरेटर की सुविधा वाले डिब्बों में रखे थे.
पश्चिमी देशों का मानना है कि 17 जुलाई को मलेशिया के विमान को अलगाववादियों ने मार गिराया था. अलगाववादी अपने नियंत्रण वाले दोनेत्सक इलाके में भारी हथियारों से लड़ाई लड़ते रहे हैं.
'रेल में 280 शव'

इमेज स्रोत, Getty Images
शवों को दुर्घटनास्थल से हटाने का का फ़ैसला अलगाववादियों और अंतर्राष्ट्रीय जाँचकर्ता दल के बीच लंबी वार्ता के बाद मुमकिन हो सकी है.
दोनेतस्क के नेताओं ने मलेशिया से कहा है कि इस रेल में 280 शव रखे गए हैं.
अलगाववादियों के नियंत्रण वाले लुहांस्क और दोनेत्सक इलाके के बीच हुई इस विमान दुर्घटना में एमएच17 में सवार सभी 298 यात्री मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="topcat.bbc.co.uk/cgi-bin/topcat2/index.pl#" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












