ओबामा का रुख़ कड़ा, रूस पर साधा निशाना

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि इस बात के सबूत हैं कि मलेशियाई एयरलाइंस के विमान एमएमच17 को मार गिराया गया था.

गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादियों के कब्ज़े वाले इलाक़े के ऊपर मलेशियाई यात्री विमान गिरा दिया गया था.

ओबामा का कहना था, ''ये एक ग्लोबल ट्रैजेडी है. एक मलेशियन एयरलाइंस विमान को मार गिराया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. यूएन ने भी इस बात का समर्थन किया है.’’

'युद्धविराम हो'

ओबामा ने रुस को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यूक्रेन और रुस समर्थक लड़ाकों में युद्धविराम होना चाहिए.

इमेज स्रोत, AFP

उनका कहना था, ''जो मिसाइल चला है वो विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाक़े से चलाया गया था.’’

हालांकि रुस समर्थक लड़ाके लगातार कहते रहे हैं कि उनके इलाक़े से कोई मिसाइल नहीं चलाया गया था.

मामले की जांच संबंधी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के फैसले का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस फैसले में रुस भी शामिल है.

प्रतिबंध जारी रहेंगे

उनका कहना था, ''सारी दुनिया की आंखे पूर्वी यूक्रेन पर जमी हैं और हम चाहेंगे कि सच्चाई सामने आए. इस बारे में कई गलत जानकारियां फैल रही हैं.’’

उनका कहना था, ''यूक्रेन में हमने कई महीनों से शांति का समर्थन किया है. अलगाववादियों ने बार बार युद्धविराम का उल्लंघन किया है.’’

रुस के खिलाफ प्रतिबंधों का ज़िक्र करते हुए ओबामा ने कहा कि उन्होंने कल राष्ट्रपति पुतिन से बात की थी प्रतिबंधों के बारे में और स्पष्ट किया था कि अगर यूक्रेन में विद्रोहियों का समर्थन होता रहेगा तो प्रतिबंध भी जारी रहेंगे.

<bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>