विमान हादसे के बाद एशियाई शेयर बाज़ार लुढ़के

इमेज स्रोत, Reuters
मलेशियन एअरलाइंस के विमान हादसे के बाद शुक्रवार को ज़्यादातर एशियाई बाज़ारों में गिरावट देखी गई.
जापान का शेयर सूचकांक इस घटना के बाद 225 अंक नीचे गिर गया जबकि हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग सूचकांक करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला.
चीन का शंघाई सूचकांक भी करीब 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं मलेशियन एअरलाइंस के शेयरों में शुक्रवार को 11 प्रतिशत से भी ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई. इस एअरलाइन के जहाज़ के साथ साल भर के भीतर ये दूसरा बड़ा हादसा है.
इसी साल अप्रैल महीने में मलेशिया एअरलाइंस का विमान मलेशिया से चीन जाते समय गायब हो गया था. इस विमान का अभी तक पता नहीं चल सका है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)








