विमान दुर्घटना की अब तक की तस्वीरें

मलेशियन एयरलाइंस का एक विमान यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ख़बरों के मुताबिक विमान में 295 लोग सवार हैं. दुर्घटना से जुड़ी कुछ तस्वीरें.

मलेशिय एयरलाइंस का एक विमान यूक्रेन में गिर गया है. ख़बरों के मुताबिक विमान में 295 लोग सवार हैं.
इमेज कैप्शन, मलेशिय एयरलाइंस का एक विमान यूक्रेन में गिर गया है. ख़बरों के मुताबिक विमान में 295 लोग सवार हैं.
मलेशिया एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि उसके बोइंग 777 विमान का संपर्क रूस और यूक्रेन की सीमा पर एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के साथ टूट गया था, यह विमान एम्सटर्डम से चला था और कुआलालंपुर जा रहा था.
इमेज कैप्शन, मलेशिया एयरलाइंस ने पुष्टि की है कि उसके बोइंग 777 विमान का संपर्क रूस और यूक्रेन की सीमा पर एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के साथ टूट गया था, यह विमान एम्सटर्डम से चला था और कुआलालंपुर जा रहा था.
विमान की उड़ान भरने के बाद की तस्वीर.
इमेज कैप्शन, विमान की उड़ान भरने के बाद की तस्वीर.
मलेशिया एयरलाइंस ने कहा है कि उसके विमान एमएच 17 का संपर्क टूट गया है. विमान की आख़िरी ज्ञात स्थिति यूक्रेन की सीमा में थी.
इमेज कैप्शन, मलेशिया एयरलाइंस ने कहा है कि उसके विमान एमएच 17 का संपर्क टूट गया है. विमान की आख़िरी ज्ञात स्थिति यूक्रेन की सीमा में थी.
यही विमान यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. कुछ दिनों पहले विमान की ये तस्वीर ली गई थी.
इमेज कैप्शन, यही विमान यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. कुछ दिनों पहले विमान की ये तस्वीर ली गई थी.
समाचार एजेंसी एपी ने खबर दी है कि ये विमान ग्राबोवो गांव के पास गिरा है जो फिलहाल रूस समर्थक विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में पड़ता है.
इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी एपी ने खबर दी है कि ये विमान ग्राबोवो गांव के पास गिरा है जो फिलहाल रूस समर्थक विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके में पड़ता है.
राहत और बचाव कार्य के लिए राहतकर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
इमेज कैप्शन, राहत और बचाव कार्य के लिए राहतकर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक टुकड़ा.
इमेज कैप्शन, दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक टुकड़ा.