पाकिस्तान: अमरीकी ड्रोन हमले में 15 की मौत

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुए एक अमरीकी ड्रोन हमले में पंद्रह लोग मारे गए हैं.
सरकारी टीवी चैनल पीटीवी ने अपुष्ट जानाकारियों के हवाले से कहा है कि ये ड्रोन हमला उत्तरी वज़ीरिस्तान के दत्ता ख़ैल में ज़ोई सीदगी के स्थान पर हुआ.
हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी अधिकारियों के हवाले से बुधवार को उत्तरी वज़ीरिस्तान में चरमपंथियों के ठिकाने पर हुए इस अमरीकी ड्रोन हमले में मरने वालों की तादाद 13 बताई है.
ड्रोन से एक मकान को निशाना बनाकर चार मिसाइल दाग़े गए.
इससे पहले दस जुलाई को अमरीकी ड्रोन ने एक वाहन को निशान बनाया था जिसमें चार लोगों के मारे जाने की ख़बरें आईं थी. हालांकि पाकिस्तानी विदेश विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की थी.
उत्तरी वज़ीरिस्तान में ही पाकिस्तानी सेना ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ व्यापक सैन्य अभियान चला रखा है जिसकी वजह से लाखों लोगों को पलायन करना पड़ा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












