ट्विटर पर मंत्रिमंडल में फेरबदल

डेविट कैमरन ट्विटर

इमेज स्रोत, Twitter

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिए कैबिनेट में फेरबदल की घोषणा की है.

मंगलवार को कैमरन ने ट्वीट किया कि वो अपनी कैबिनेट में फेरबदल करने जा रहे हैं. इसके बाद एक के बाद एक ट्वीट करके उन्होंने नए मंत्रिमंडल के बारे में जानकारी सार्वजनिक की.

कैमरन के दो अधिकारिक ट्विटर अकाउंट्स से क़रीब 34 लाख लोग जुड़े हैं.

उत्साही हेग

हाउस ऑफ़ कॉमन्स के 650 में से 461 सदस्य ट्विटर पर हैं. पूर्व विदेश सचिव विलियम हेग भी उत्साही ट्विटर यूज़र हैं.

हेग ने ट्विटर पर ही सोमवार रात को अपने इस्तीफ़े की पेशकश की थी. कैमरन ने भी उनकी चार साल की सेवा के लिए ट्विटर के ज़रिए ही धन्यवाद संदेश दिया था.

एक सोशल मीडिया विश्लेषक के मुताबिक़ ब्रितानी कैबिनेट में फेरबदल के बारे में दो लाख साठ हज़ार से ज़्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं.

हालांकि ये पहली बार नहीं हैं जब प्रधानमंत्री ने इस तरह सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया है. 2012 में हुए फेरबदल के बारे में भी उन्होंने ट्विटर पर आंशिक जानकारियाँ साझा की थीं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>