ग़ज़ा हमला: 172 फ़लस्तीनियों की मौत

ग़ज़ा

इमेज स्रोत, Reuters

फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इसराइल की ओर से ग़ज़ा पर किए जा रहे हमलों में अब तक 172 फ़लस्तीनी मारे जा चुके हैं.

मंत्रालय के मुताबिक इन हमलों में 1200 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं.

गज़ा में मौजूद फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास की ओर से इसराइल पर किए गए रॉकेट हमलों में एक भी इसराइली की मौत नहीं हुई है.

हालांकि इसराइली पक्ष ने बीबीसी से हुई बातचीत में इस तथ्य को गलत बताया है और कहा है कि वो हमास की ओर से किए जा रहे रॉकेट हमलों से बचाव की कोशिश कर रहे हैं.

अम्मान, जॉर्डन के अस्पताल में फलस्तीनी महिला

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जॉर्डन की राजधानी अम्मान के एक अस्पताल में भरती एक फलस्तीनी महिला.

इससे पहले इसराइल ने ग़ज़ा के उत्तर में रह रहे फ़लस्तीनियों को घर छोड़ने की चेतावनी देने के बाद वहां हवाई हमले फिर से शुरु किए. इसराइली सेना का कहना था कि उसके निशाने पर वो ठिकाने थे जहां से हमास के रॉकेट छोड़े गए थे.

इसराइल की चेतावनी के बाद हज़ारों फ़लस्तीनियों ने उत्तरी ग़ज़ा से पलायन किया.

हमास द्वारा इसराइल पर रॉकेट हमले

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, इसराइल पर हमास द्वारा रॉकेट हमलों में एक भी इसराइली नहीं मारा गया है.

इस बीच इलाके की एक निवासी, सवला अल तिबी ने बीबीसी से हुई बातचीत में कहा कि वे अपना घर छोड़ कर नहीं जा रही हैं. वजह बताते हुए अल तिबी ने कहा, "अगर मैं किसी और मकान या किसी रिश्तेदार के घर जाना चाहूं, तो ये बहुत मुश्किल होगा. एक जगह से दूसरी जगह जाना या सड़कों पर चलना सुरक्षित नहीं है. सारी ग़ज़ा पट्टी जल रही है. हम सो भी नहीं पा रहे. कभी-कभी हम सिर्फ़ दो घंटे ही सो पाते हैं."

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक अब तक 17,000 लोग उसके कैंपों में शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>