इसराइल की चेतावनी से हज़ारों का पलायन

इमेज स्रोत, AFP
ग़ज़ा के उत्तरी हिस्सों से हज़ारों फ़लस्तीनी पलायन कर रहे हैं. इसराइल ने हमास के रॉकेट हमले रोकने के लिए इस इलाके को निशाना बनाने की चेतावनी दी है.
संयुक्त राष्ट्र का कहना है 4,000 लोग पहले ही शरणार्थी हो चुके हैं. इसराइल के हवाई हमले छठे दिन भी जारी हैं.
इसराइली बलों ने ग़ज़ा में रॉकेट दाग़ने के एक ठिकाने पर हमला किया है. इस ग़ज़ा में ज़मीन पर इसराइल की पहली कार्रवाई बताया जा रहा है.
ग़ज़ा में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इसराइल के हमलों में अब तक कम से कम 159 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.
बताया जाता है कि मरने वालों में एक ही परिवार के 17 सदस्य शामिल हैं जो शनिवार को इसराइली मिसाइल हमले का निशाना बने थे.

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल का कहना है कि वह हमास और 'आंतक के ठिकानों' को निशाना बना रहा है. इनमें हमास के वरिष्ठ कमांडरों के घर भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि ग़ज़ा में अब तक मारे गए 77 प्रतिशत लोग निर्दोष आम नागरिक थे.

इमेज स्रोत, Reuters
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शनिवार को दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम और शांति वार्ता की अपील की थी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












