इसराइल ने गज़ा पर फिर किए हमले

इसराइल के हवाई हमले

इमेज स्रोत, BBC World Service

फ़लस्तीनी संगठन हमास की ओर से दक्षिणी इसराइल में दागे गए रॉकटों के जवाब में इसराइल ने गज़ा पट्टी पर हवाई हमले किए जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत कुल 14 फ़लस्तीनी घायल हुए हैं.

इनसे पहले हमास ने कहा था कि इसराल के हमलों के जवाब में उसके सदस्यों ने रॉकेट दागे. उसका कहना है कि महज़ एक घंटे के भीतर ही क़रीब चालीस रॉकेट दाग़े गए.

हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हमास ने इसराइल पर अपने पांच लड़ाकों को मार डालने का आरोप लगाया है.

ये घटना गज़ा पट्टी में हमास के छह सदस्यों को दफ़नाने के वक़्त हुई है.

इसराइल का इंकार

गज़ा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, पिछले कुछ हफ़्तों में गज़ा में चरमपंथियों ने रॉकेट हमले तेज़ किए हैं.

हमास का आरोप है कि इन लोगों की मौत इसराइली हवाई हमले में हुई है.

हालांकि इसराइल ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि वो गज़ा पट्टी से लगी अपनी सीमा पर डेढ़ हज़ार अतिरिक्त जवानों को तैनात कर रहा है.

एक फ़लस्तीनी किशोर मोहम्मद अबू खादेर की हत्या और उससे पहले तीन इसराइली युवाओं के अपहरण और फिर उनकी मौत के बाद से इसराइल और हमास के बीच तनाव बहुत बढ़ गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>