फ़लस्तीनी युवक की हत्या में छह गिरफ़्तार

फ़लस्तीनी युवक मोहम्मद अबू ख़देर

इमेज स्रोत, AFP

फ़लस्तीनी युवक मोहम्मद अबू ख़देर की हत्या के संदेह में इसराइली पुलिस ने छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.

ख़देर की मौत के बाद कई दिन तक हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे.

इज़राइली पुलिस ने बीबीसी को बताया कि मोहम्मद अबू ख़देर की हत्या 'उनकी राष्ट्रीयता के कारण' की गई थी.

ख़देर का पूर्वी येरुशलम से अपहरण हुआ था. बुधवार को उनका शव मिला. उनकी पहली पोस्टरमॉर्टम रिपोर्ट में इशारा था कि उन्हें ज़िंदा जलाया गया था.

ख़देर की हत्या से पहले तीन इसराइली युवकों का अपहरण और हत्या हुई थी.

शुक्रवार को येरुशलम के शुफ़ात ज़िले में मोहम्मद अबू ख़देर का अंतिम संस्कार हुआ.

अंतिम संस्कार के पहले और बाद में सैकड़ों फ़लस्तीनी युवकों और इसरायली पुलिस के बीच संघर्ष हुआ.

युवक की कथित पिटाई

मारे गए इसराइली नवयुवक

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 12 जून को लापता हुए तीन इसराइली युवकों के शव कई दिनों बाद एक गड्ढे से मिले थे.

इससे संबंधित एक मामले में एक फ़लस्तीनी-अमरीकी किशोर तारिक़ ख़देर को पूर्वी येरुशलम में इसराइली पुलिस ने कथित तौर पर हिरासत में लेकर पीटा.

अदालत ने इस युवक को नौ दिन तक घर में नज़रबंद रखने का आदेश दिया है.

जांच के दौरान अमरीका के फ़्लोरिडा से आए 15 वर्षीय तारिक़ को बैत हानिना के येरुशलम क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

मोबाइल फ़ोन फ़ुटेज में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दो इसराइली पुलिसकर्मी लगातार तारिक़ के सिर पर मुक्का मार रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक़ अबू ख़देर की हत्या के बाद फैली अशांति के दौरान यह युवक पुलिस पर हमलावर भीड़ का हिस्सा था.

फ़लस्तीनी अमरीकी युवक तारीक़ ख़देर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तारिक़ ख़देर की इसराइली पुलिस ने कथित तौर पर पिटाई की है.

ख़देर का पोस्टमार्टम तीन इसराइली चिकित्सकों ने किया था. इस दौरान फ़लस्तीनी फ़ॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के निदेशक सबेर अल आलाउल भी मौजूद थे.

आधिकारिक फ़लस्तीनी समाचार एजेंसी वाफ़ा ने अटार्नी जनरल के हवाले से कहा है कि अलाउल ने सबसे पहले सांस की नली में राख की पहचान की थी, जो ख़देर को 'ज़िंदा जलाए जाने' से अंदर पहुंची.

ख़बरों में कहा गया है कि अबू ख़देर के सिर में भी चोट लगी थी और उनका शरीर 90 प्रतिशत जला हुआ था.

हालांकि अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आधिकारिक रूप से जारी नहीं की गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>