'छह सौ और भारतीय इराक से वापस आएंगे'

इमेज स्रोत, Reuters

इराक में फँसे करीब 600 और भारतीयों के अगले दो दिनों के भीतर भारत पहुंचने की संभावना है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने भारतीय विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा है कि 200 भारतीयों का एक और जत्था शनिवार रात इराकी एअरवेज़ के विशेष चार्टर विमान से नई दिल्ली पहुंच रहा है जबकि अगले दो दिनों में करीब 400 अन्य भारतीय भी वापस आएंगे.

इससे पहले इराक़ में फँसी 46 भारतीय नर्सें शनिवार को अपने घर कोच्चि पहुंच गईं. ये सभी नर्सें इराक़ के तिकरित स्थित एक अस्पताल में काम करतीं थीं.

जून के शुरू में इस्लामी चरमपंथी गुट आईएसआईएस ने तिकरित शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया था, तभी से ये नर्सें वहां फंसी हुईं थीं.

भारत का विशेष विमान इन नर्सों को लेकर शनिवार सुबह मुंबई पहुंचा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>