लौट आई ज़िंदगी, बिखर गई मुस्कान

इराक़ में फंसी भारतीय नर्सें जब लौटीं तो सबके चेहरों पर मुस्कान थी. इराक़ के इरबिल से लेकर भारत में कोच्चि एयरपोर्ट तक ख़ुशी का आलम था.

भारतीय नर्सें.
इमेज कैप्शन, इराक़ में फंसी 46 भारतीय नर्सें सही सलामत भारत वापस लौटीं तो सबके चेहरे खिल गए. कोच्चि एयरपोर्ट पर अपने भतीजे को गले लगाती एक नर्स.
कोच्चि एयरपोर्ट
इमेज कैप्शन, भारत का विशेष विमान इन नर्सों को लेकर शनिवार सुबह तक़रीबन नौ बजे के आसपास मुंबई पहुंचा. फिर वहां से कोच्चि के लिए रवाना हुआ.
कोच्चि एयरपोर्ट
इमेज कैप्शन, कोच्चि एयरपोर्ट पर अपने बच्चे को गले लगाती इराक़ से लौटी एक नर्स. इन नर्सों के साथ इराक़ में फंसे लगभग 100 भारतीय देश वापस आए हैं.
भारतीय नर्सें
इमेज कैप्शन, जून के शुरू में इस्लामी चरमपंथी गुट आईएसआईएस ने तिकरित शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया था, तभी से ये नर्सें वहां फंसी हुईं थीं.
भारतीय नर्स
इमेज कैप्शन, विमान दोपहर 12 बजे के आसपास नर्सों को लेकर कोच्चि पहुंचा. यहां पहले से ही उनके रिश्तेदार इंतज़ार कर रहे थे.
भारतीय नर्स
इमेज कैप्शन, कोच्चि हवाई अड्डे पर परिजनों के अलावा उनका स्वागत करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चैंडी भी मौजूद थे.
भारतीय नर्सें
इमेज कैप्शन, नर्सों को शुक्रवार रात को इरबिल से भारत सरकार के विशेष विमान से भारत के लिए रवाना होना था.
भारतीय नर्सें
इमेज कैप्शन, छोटी-मोटी दिक़्क़तों के कारण भारतीय विमान इरबिल से भारतीय समयानुसार शनिवार सुबह लगभग चार बजे भारत के लिए रवाना हुआ. इससे परिजनों का इंतज़ार थोड़ा बढ़ गया.
भारतीय नर्सें
इमेज कैप्शन, इराक़ में फंसी इन भारतीय नर्सों को निकालने के लिए भारत सरकार पुरज़ोर कोशिश कर रही थी.
भारतीय नर्सें
इमेज कैप्शन, इससे पहले इराक़ में फंसी इन नर्सों का ठिकाना बदल दिया गया था. बाद में उन्हें इरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचाया गया था.
भारतीय नर्सें
इमेज कैप्शन, नर्सों ने मीडिया से कहा कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया और उन्हें कोई नुक़सान नहीं पहुंचाया गया.