इराक़ः '15 दिन में 1,000 से ज़्यादा की मौत'

इमेज स्रोत, AP
संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इराक़ में पांच से 22 जून के बीच 1,000 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज़्यादातर आम नागरिक हैं.
इराक़ से संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार दल की रिपोर्ट के अनुसार पांच से 22 जून के बीच कम से कम 757 लोग निनेवेह, दियाला और सलाहुद्दीन प्रांत में मारे गए हैं.
इसमें यह भी कहा गया है कि इसी वक्त कम से कम 318 लोग बग़दाद और दक्षिणी इराक़ के इलाकों में मारे गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता रूपर्ट कोलविले ने कहा कि इन आंकड़ों को 'न्यूनतम के रूप में ही देखा जाना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि इनमें नागरिकों, पुलिसकर्मियों और लड़ना छोड़ चुके सैनिकों की हत्याएं शामिल हैं.
इस महीने इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड अल शाम (आईएसआईएस) के बैनर तले इस्लामी घुसपैठिए देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में काबिज़ हो रहे हैं इनमें दूसरा सबसे बड़ा शहर, मोसूल भी शामिल है.
'अपहरण और हत्या'

इमेज स्रोत, Reuters
जून में इराक़ मे हुई मौतों पर दाखिल अपनी रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र ने उन 15 शिया नागरिकों का हवाला दिया है जिनका सलाहुद्दीन प्रांत में उनके गांव पीरवाजिलि से अपहरण किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई.
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दजला नदी के किनारे पर 45 अनजान शव मिले थे.

इमेज स्रोत, AFP
इसके अलावा इराक़ में मौजूद संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार अधिकारी ने पुष्टि की है कि मोसूल में आईएसआईएस के लड़ाकों के हमले के बाद निनेवेह ऑपरेशन कमांड हेडक्वार्टर से वापस लौटते हुए इराक़ी सुरक्षा बलों ने कई लोगों को मार डाला है.
इस मामले में हिरासत में रखे गए लोगों के कमरों में ग्रेनेड फेंके गए जिससे कम से कम 10 की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












