पाकिस्तान: क़ादरी समर्थकों पर कार्रवाई

इमेज स्रोत, Reuters
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस ने सरकार विरोधी धार्मिक नेता और इस्लामिक विद्वान ताहिरुल क़ादरी के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया.
कनाडा में रहने वाले क़ादरी के स्वागत के लिए इस्लामाबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके सैकड़ों समर्थक एकत्र हुए थे लेकिन उनके विमान को लाहौर भेज दिया गया.
क़ादरी का कहना है कि उनकी योजना भ्रष्ट नेताओं के ख़िलाफ़ धर्मयुद्ध की अगुवाई करने की है.
पिछले सप्ताह लाहौर में पुलिस कार्रवाई में क़ादरी के आठ समर्थकों की मौत हो गई थी.
पुलिस ने इस्लामाबाद की तरफ़ जाने वाली सड़कों को सील कर रखा था लेकिन क़ादरी के समर्थक 'इस्लामी क्रांति' और सेना के समर्थन में नारे लगाते हुए सुरक्षा घेरे को तोड़ने में सफल रहे.
टेलीविज़न फ़ुटेज में लाठियों और भालों से लैस क़ादरी समर्थकों को पुलिस से भिड़ते हुए दिखाया गया है.
मोर्चा
क़ादरी के एक समर्थक ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "हम अपने नेता का शांतिपूर्ण तरीक़े से स्वागत करना चाहते हैं लेकिन पुलिस ने हम पर आंसू गैस छोड़ी."
पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि विमान और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विमान को लाहौर की तरफ़ भेजा गया.
क़ादरी की पाकिस्तान वापसी ऐसे समय में हो रही है जब सरकार और चरमपंथियों के बीच वार्ता नाकाम हो चुकी है और सेना ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा है.
गत वर्ष क़ादरी ने आम चुनावों से पहले पिछली सरकार के ख़िलाफ़ व्यापक जन आंदोलन की अगुवाई की थी.
इस्लामाबाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ के मुताबिक़ प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ के साथ हालिया तनाव के बाद पाकिस्तान की सेना क़ादरी को हस्तक्षेप के लिए उकसा रही है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












