पाकिस्तान: सैन्य हमले में 15 चरमपंथियों की मौत

इमेज स्रोत, BBC World Service
पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के नज़दीक तिराह घाटी में हवाई हमले में कम से कम 15 इस्लामी चरमपंथियों को मार दिया है.
सेना द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि इन छापों में चरमपंथियों के नौ ठिकाने तबाह हुए हैं.
पाकिस्तानी सेना की ये कार्रवाई रविवार को कराची हवाई अड्डे पर हमले के बाद हुई है.
रविवार देर रात कराची हवाई अड्डे पर चरमपंथी हमला हुआ था जिसमें कम से कम 30 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान ने ली है.
पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जारी किए गए एक बयान में कहा है, "पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा के पास सुबह किए गए हमले में आंतकवादियों के नौ ठिकानों को नेस्त नाबूद कर दिया गया है."
ख़ैबर का क़बायली इलाक़ा बहुत सारे चरमपंथी संगठनों का गढ़ माना जाता है.
बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बात का पता नहीं है कि किस संगठन को निशाना बनाया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












