दो मंजिले से गिरा और गोद में अटका

इमेज स्रोत, china tv
चीन में एक व्यक्ति ने मकान की दूसरी मंज़िल की खिड़की से गिरते हुए एक बच्चे को न सिर्फ़ दौड़कर लपक लिया बल्कि उसे बचा भी लिया.
स्थानीय मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक एक साल का ये बच्चा उस वक्त अपनी माँ को ढूँढ़ते हुए खिड़की पर चढ़ गया जब वहां जबर्दस्त तूफ़ान आया हुआ था. ये घटना ग्वांगदांग प्रांत के झोंगशान शहर की है.
<link type="page"><caption> देखें इस घटना का वीडियो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-asia-27538722" platform="highweb"/></link>
चीनी टीवी ने इस घटना के फुटेज का प्रसारण किया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बच्चा गिर रहा है और दो व्यक्ति उसे पकड़ने के लिए दौड़ते हैं और अंत में एक व्यक्ति उसे सफलतापूर्वक पकड़ लेता है.
वीडियो में दिखाया गया है कि ली नाम का एक स्थानीय व्यक्ति दौड़कर सड़क पार करता है और फिर अपने दोनों हाथों से उसे लपक लेता है.
वीडियो में ये भी दिखाया गया है कि हू नाम का एक अन्य व्यक्ति भी बच्चे को पकड़ने के लिए दौड़ता है लेकिन आखिरकार बच्चा ली के ही हाथ लगता है.
जमीन पर स्थानीय लोगों ने तमाम और चीजें रख रखी थीं ताकि यदि बच्चा हाथ से छूट भी जाए तो भी सुरक्षित इन गद्देदार चीजों पर ही गिरे.
बच्चे को पकड़ने वाले व्यक्ति ली का कहना था कि वो बहुत डरा हुआ था कि कहीं बच्चा नीचे न गिर जाए.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












