पुतिन ने यूक्रेन सीमा से सेना वापस बुलाई

इमेज स्रोत, AP
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन सीमा पर तैनात सैन्य टुकड़ियों को वापस आने का आदेश दिया है. ये जानकारी क्रेमलिन की ओर से आई है.
क्रेमिलन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रोस्तोव, बेलगोरोद और ब्रांस्क इलाके की टुकड़ियां अपने स्थाई ठिकानों को लौट जाएं.
संवाददाताओं के अनुसार यूक्रेनकी सरहद के आस-पास सक्रिय करीब 40,000 रूसी सैन्य टुकड़ियों के वहां से हटने के बाद यूक्रेन संकट से उत्पन्न हुए तनाव में कमी आएगी.
क्षेत्र में रूसी सैन्य बलों की उपस्थिति के कारण पिछले कुछ हफ्ते गंभीर कूटनीतिक तनाव में गुजरे.
सैन्य प्रशिक्षण

इमेज स्रोत, Other
रूसी समाचार को दिए गए एक बयान में क्रेमलिन का कहना है, "रोस्तोव, बेलगोरोद और ब्रांस्क की सीमा पर चल रहे पूर्वनियोजित सैन्य प्रशिक्षण के पूरा होने के बाद पुतिन ने रक्षा मंत्री को आदेश दिया है कि वे अभ्यास में शामिल टुकड़ियों को वापस बुला लें."
रूस समर्थक यूक्रेन राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को पद से हटाए जाने के बाद यूक्रेन में पैदा हुई अराजक स्थितियों के कारण पिछले कई महीने से सड़क पर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी था. इससे रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई.
बाद में रूस में क्राईमिया के विलय के बाद इसके कूटनीतिक रिश्तों में भी खटास आती चली गई.
इस बीच, पूर्वी यूक्रेन में यूक्रेन की सेना और रूस समर्थक अलगाववादियों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी रही.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












