हाथ पकड़कर दुनिया में आई जुड़वा बहनें

अमरीका की जुड़वां बच्चियां

इमेज स्रोत, Akron general medical center

अमरीका के ओहायो में पिछले शुक्रवार को जुड़वा बहनों ने जन्म लिया. ख़ास बात ये है कि दोनों बहनों ने जन्म के समय एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था.

जन्म के बाद वेंटिलेटर पर रखी गईं इन बहनों की माँ ने बताया कि अब ये बहनें बग़ैर किसी उपकरण की मदद प्राकृतिक रूप से सांस ले पा रही हैं.

इन बच्चियों के नाम जिलिएन और जेना हैं. इन दोनों बच्चियों का जन्म एक बेहद दुर्लभ स्थिति में हुआ था, दोनों गर्भावस्था के दौरान 'एम्नियोटिक सैक और प्लैसेंटा' को साझा कर रही थीं, इस अवस्था को मोनोएम्नियोटिक बर्थ कहते हैं.

इन बच्चियों की माँ सारा थिसल्थवैट ने कहा, "दोनों जन्म से ही ख़ास दोस्त हैं."

'मदर्स डे का तोहफ़ा'

शुक्रवार को इन बच्चियों के जन्म के समय जब डॉक्टरों ने इन्हें उठाया तो देखा कि दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है.

मोनोएम्नियोटिक जन्म 10,000 में से एक गर्भावस्था में होता है.

सैरा थिसल्थवैट की उम्र 32 साल है. गर्भावस्था के दौरान उन्हें एकरॉन जनरल मेडिकल सेंटर में कई हफ़्तों तक निगरानी में रखा गया था. इस तरह के बच्चों को एक-दूसरे की नाल में फंसने का ख़तरा होता है.

सैरा ने एकरॉन जर्नल अख़बार को बताया कि अपनी बच्चियों को गोद में उठाना उनके लिए "मदर्स डे का सबसे बेहतरीन तोहफ़ा" था.

उन्होंने कहा, "मुझे यक़ीन नहीं होता कि उन्होंने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था. ये अद्भुत बात है."

<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>