खुले में पेशाब करने पर बंटे चीन और हॉंगकॉंग

- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या है लोकप्रिय और क्यों
छोटे बच्चों के माता-पिता के लिए यह दृश्य काफ़ी परिचित सा है: आप सामान की ख़रीदारी में व्यस्त हैं और आपका बच्चा तय कर लेता है कि वह पेशाब करने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकता लेकिन एक दंपत्ति ने जब अपने बच्चे को खुले में पेशाब करने की इजाज़त दी, तो इस पर चीन के सोशल मीडिया में एक बड़ा बखेड़ा पैदा हो गया है.
अब ऐसा लगता है कि चीन में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले सभी लोग जान चुके हैं कि हॉंगकॉंग की एक भीड़भाड़ वाली गली में क्या हुआ था.
इंटरनेट पर साझा की जा रही तस्वीर में एक माँ हाथ में एक नैपी पकड़े हुए है जबकि उनका दो साल का बच्चा पेशाब कर रहा है.
उस गली से गुजरने वाले लोग इस दृश्य की तस्वीर खींचते हैं, जो बाद में इंटरनेट पर साझा की जाती है.
क्या है घटना
इस <link type="page"><caption> घटना का वीडियो</caption><url href="http://v.ifeng.com/vblog/dv/2014004/04a29365-c001-4644-8dd3-1aa42d22b28b.shtml" platform="highweb"/></link> भी इंटरनेट पर साझा किया गया है, जिसमें भीड़ बच्चे के माता-पिता से हाथापाई करती दिखाई देती है, बच्चे की माँ बार-बार दोहराती है कि वह बच्चे को उस समय शौचालय में लेकर नहीं जा सकती थी.
इस घटना की तस्वीर को चीन के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क साइना वीबो पर दस लाख से अधिक लोग साझा कर चुके हैं और ये टॉप ट्रेडिंग टॉपिक बन गया है.
आख़िर एक बच्चे से जुड़ी छोटी सी घटना पर इतना हंगामा क्यों मच रहा है? हॉंगकॉंग में 'सार्वजनिक रूप से पेशाब या शौच करना' गैरक़ानूनी है और इसके लिए दो हज़ार हॉंगकॉंग डॉलर का जुर्माना हो सकता है.
लेकिन ऑनलाइन टिप्पणी करने वाले इस तथ्य को ज़्यादा महत्व दे रहे हैं कि ये पर्यटक परिवार चीन का रहने वाला था न कि हॉंगकॉंग का स्थानीय निवासी.
बीबीसी चाइना के मार्टिन यिप कहते हैं, "इससे हॉंगकॉंग के लोगों को लग सकता है कि शेष चीन के लोग कम शिष्ट हैं."
'सुंदर और आधुनिक शहर'
हॉंगकॉंग में पैदा हुईं और ब्रिटेन में रहने वाली शारमेन स्वेय ने बीबीसी ट्रेंडिंग को बताया कि वो मेनलैंड चीन के पर्यटकों को शॉपिंग सेंटर और रेस्तरां में पेशाब करता देखकर 'शर्मिंदा' महसूस करती हैं.
वो कहती हैं, "हॉंगकॉंग एक सुंदर और आधुनिक शहर है. ये लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं?"
चीन में लोगों के साथ-साथ सरकारी मीडिया में भी माता-पिता के <link type="page"><caption> व्यवहार की आलोचना</caption><url href="http://www.scmp.com/news/hong-kong/article/1495978/state-media-weighs-urinating-toddler-debate-story-shared-million" platform="highweb"/></link> हुई है. लेकिन लोगों में हॉंगकॉंग के स्थानीय लोगों की कड़ी आलोचना को लेकर भी नाराज़गी है. एक व्यक्ति ने लिखा, "ये केवल दो साल का बच्चा है जो पेशाब रोककर नहीं रख सकता... क्या आप इस पर भी ध्यान नहीं दे सकते?"
एक वेबसाइट के सर्वेक्षण में 64 फ़ीसदी लोगों ने स्वीकार किया कि वे विशेष परिस्थितियों में बच्चों के पेशाब करने की ज़रूरत को समझ सकते हैं.
एक लोकप्रिय वेबसाइट टिआन्या के एक अनाम यूज़र ने हॉंगकॉंग की घटना पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए कहा कि वह इस घटना के ख़िलाफ़ एक जन अभियान चला रहे हैं.
उन्होंने अपने देशवासियों से अनुरोध किया, "आप अपने बच्चों को हॉंगकॉंग लेकर आएं और उनको हॉंगकॉंग की गलियों में पेशाब करने दें. हम देखते हैं कौन आएगा और तस्वीरें लेगा."
(हाना मूरे की रिपोर्ट पर आधारित.)
<bold>(बीबीसी ट्रेंडिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ख़बरों और अन्य सामग्री पर नज़र रखता है और उनका विश्लेषण करता है. बीबीसी ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/trending/" platform="highweb"/></link> करें. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












