रूस के जेट विमान यूक्रेन की हवाई सीमा में घुसे: अमरीका

यूक्रेन

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका का कहना है कि यूक्रेन के पूर्वी भाग में बढ़ते तनाव के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान रूस की सेना के विमान कई बार यूक्रेन की हवाई सीमा में घुसे हैं.

अमरीका के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बीबीसी को बताया कि <link type="page"><caption> यह घटनाएं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140419_ukraine_crisis_us_pressure_russia_sp.shtml" platform="highweb"/></link> प्रमुख तौर पर रूस की सीमा के पास हुई हैं, लेकिन उन्होंने कोई और जानकारी नहीं दी है.

उधर <link type="page"><caption> यूक्रेन के</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140417_ukraine_agreement_sm.shtml" platform="highweb"/></link> अधिकारियों का कहना है कि रूस समर्थक अलगाववादियों ने पूर्वी शहर स्लोवियांस्क में अंतरराष्ट्रीय सैन्य पर्यवेक्षकों और यूक्रेन के अधिकारियों को ले जा रही एक बस पर क़ब्ज़ा कर लिया है. ये पर्यवेक्षक ऑर्गनाइज़ेशन फ़ॉर सिक्योरिटी एंड कोऑपरेशन इन यूरोप से जुड़े हैं. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि बस पर सवार लोगों को स्लोवियांस्क शहर में एक सरकारी इमारत में बंधक बनाकर रखा गया है और उनकी रिहाई के लिए बातचीत जारी है.

रूसी समर्थक एक स्थानीय नेता ने इसकी ज़िम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन लोगों को इसलिए बंदी बनाया गया है क्योंकि उनमें से एक यूक्रेन सरकार का जासूस शामिल है. अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि लोगों का बंधक बनाया जाना अस्वीकार्य है.

जेन साकी का कहना था, ''अगर ये ख़बर सही है तो हमलोग इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और उनकी तुरंत रिहाई की मांग करते हैं. पिछले एक सप्ताह में रूसी समर्थक अलगाववादियों के ज़रिए बंधक बनाए जाने की घटना में तेज़ी से बढ़ोत्तरी देखी गई है. हमलोग इस दमनकारी और कायरतापूर्ण हरकत की आलोचना करते हैं और सभी बंधकों को छोड़े जाने की मांग करते हैं.''

रूस ने यूक्रेन से लगती सीमा पर हज़ारों सैनिक तैनात कर रखे हैं. वहीं <link type="page"><caption> यूक्रेन के</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140416_russia_warns_ukrain_tk.shtml" platform="highweb"/></link> पूर्वी हिस्से में रूस समर्थक अलगाववादी कई सरकारी इमारतों पर क़ब्ज़ा करना जारी रखे हुए हैं.

'नए प्रतिबंध'

शुक्रवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और यूरोपीय नेताओं ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि रूस यूक्रेन के संकट को हल करने के लिए एक समझौते को लागू करने में विफल रहे हैं.

रूस ने पश्चिमी देशों पर आरोप लगाया है कि वह यूक्रेन को अपने "क़ब्ज़े" में करना चाहता है.

अमरीका के रक्षा विभाग से जारी एक विज्ञप्ति में कर्नल स्टीवन वॉरेन ने दोहराया है कि "स्थिति को संभालने के लिए तुरंत प्रभाव से क़दम उठाए जाएं."

उन्होंने कहा कि अमरीका ने रूस के अधिकारियों को बता दिया है कि अमरीका के रक्षा मंत्री चक हैगेल अपने रूसी समकक्ष सेर्गेई शोइगु से बात करना चाहते हैं लेकिन रूस से अभी तक किसी तरह का जवाब नहीं मिला है.

अमरीकी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन की सीमा के नज़दीक़ रूसी गतिविधियों को 'ख़तरनाक तरीक़े से अस्थिर करने वाला' और 'बहुत ही उकसाने वाला' क़रार दिया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)