यूक्रेन में राजनीतिज्ञ की मौत के बाद तनाव

इमेज स्रोत, AP
यूक्रेन के कार्यकारी राष्ट्रपति ने देश के पूर्वी इलाके में रूस समर्थक चरमपंथियों के ख़िलाफ़ दोबारा सैन्य अभियान शुरू कर दिया है.
इसकी वजह ये बताई जाती है कि वहां दो लोग मृत पाए गए हैं जिनमें से एक स्थानीय नेता हैं.
दोनों की शवों की हालत बताती है कि उन्हें 'प्रताड़ित करके मारा' गया है.
कार्यकारी राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर तुर्चिनोव का कहना है कि मारे गए स्थानीय नेता का नाम व्लादिमीर रिबेक है जो विद्रोहियों के नियंत्रण वाले इलाके स्लोवियनस्क के पास मृत पाए गए हैं.
बाइडन का यूक्रेन दौरा
ये पूरा घटनाक्रम ऐसे समय हो रहा है जब अमरीकी उप राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे हैं.

इमेज स्रोत, AP
राजधानी कीएफ़ में यूक्रेन के नेताओं से मुलाक़ात के बाद बाइडन ने रूस से कहा कि यूक्रेन संकट को ख़त्म करने के लिए उसे 'बात करना बंद करना चाहिए और काम करना चाहिए.'
बाइडन ने रूस को चेतावनी दी है कि उसे 'और उकसाने वाली कार्रवाई' नहीं करना चाहिए वरना इसकी वजह से रूस 'और अधिक अलग-थलग' पड़ जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि अमरीका, यूक्रेन के नए नेताओं के साथ खड़ा है.
अमरीका और पश्चिमी देश रूस पर आरोप लगाते रहे हैं कि वो पूर्वी यूक्रेन में पृथकतावादियों को मदद पहुंचा रहा है जहां कम से कम नौ शहरों और कस्बों में सार्वजनिक इमारतों पर इन लोगों ने क़ब्ज़ा जमा रखा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












