यूक्रेन: क्रेमातोर्स्क में पुलिस मुख्यालय पर क़ब्जा

इमेज स्रोत, AFP
रूस समर्थक कार्यकर्ताओं ने पूर्वी यूक्रेन के क्रेमातोर्स्क शहर में पुलिस मुख्यालय पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा है कि हमला बीस से ज़्यादा वर्दीधारी लोगों की एक संगठित इकाई ने किया.
रिपोर्टों के मुताबिक दोनेत्स्क इलाक़े में कई अन्य सरकारी इमारतों को भी क़ब्ज़े में ले लिया गया है.
यूक्रेन की नई सरकार और रूस समर्थकों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है. पूर्वी यूक्रेन में रूसी भाषी लोगों की बड़ी जनसंख्या हैं और फ़रवरी में रूस समर्थक राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच को पद से हटाए जाने के बाद से इस इलाक़े में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं.
यूक्रेन की नई सरकार का आरोप है कि रूस पूर्वी इलाक़ों में तनाव पैदा कर रहा है. रूस ने सभी आरोप नकार दिए हैं.
'शांति वार्ता पर असर होगा'
पूर्वी यूक्रेन के कई इलाक़ों में रूस समर्थक कार्यकर्ताओं की हिंसक वारदातों पर अमरीका ने चिंता ज़ाहिर की है.
हालात को लेकर बढ़ते तनाव के बीच अमरीकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव से बात की है.
लावरोव ने कहा कि यूक्रेन देश के भविष्य की ज़िम्मेदारी के प्रति लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की ओर से रूसी भाषी लोगों पर होने वाली किसी भी सैन्य कार्रवाई का असर संभावित शांति वार्ता पर होगा.
इसी बीच अमरीकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन अगले दस दिनों के भीतर यूक्रेन का दौरा करेंगे.
एक वेबसाइट के मुताबिक क्रामातोर्स्क में हमलावर स्थानीय समयनुसार शाम करीब सात बजे दो बसों में आए और पुलिस के साथ गोलीबारी के बाद पुलिस मुख्यालय पर क़ब्ज़ा कर लिया.
वेबसाइट के मुताबिक गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ और डोनेत्स्क प्रांत का झंडा इमारत पर फ़हरा दिया गया.
हमलावरों के चेहरे पर नक़ाब थे और उन्होंने एक जैसी वर्दियाँ पहनी हुईं थी. अपने आप को लोगों के रक्षक बताने वाले लड़ाकों के दल ने स्थानीय निवासियों को संबोधित भी किया.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












