बर्ड फ्लू: जापान में मारी जाएँगी एक लाख से ज़्यादा मुर्गियाँ

इमेज स्रोत, Getty
जापान में साल 2011 के बाद बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने लगभग एक लाख 12 हज़ार मुर्गियों को मारने का आदेश जारी किया है.
दक्षिणी जापान में कुमामोटो के एक पोल्ट्री फार्म में एच-5 बर्ड फ्लू संक्रमण के फैलने से एक हज़ार से ज़्यादा मुर्गियां मर गईं थी, जिसके बाद यह आदेश जारी किया गया.
इस पोल्ट्री फार्म में 56 हज़ार मुर्गियां थीं. शनिवार को जब अचानक मुर्गियों की मौत होने लगी तो फार्म के मालिक ने अधिकारियों को सूचित किया.
मुर्गियों का जब डीएनए टेस्ट किया गया तो उनमें एच-5 वायरस के होने की पुष्टि हुई.
इससे पहले 2011 में जापान के छीबा में बर्ड फ्लू फैला था जिसके बाद से फ्लू की वहां ये पहली घटना है.
संक्रमण का ख़तरा
जापान के कृषि मंत्रालय ने प्रभावित पोल्ट्री फार्मों के तीन किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों और अंडो की आपूर्ति और इन्हें ले आने ले जाने पर रोक लगा दी है.
प्रमुख कैबिनेट सचिव योशिहिडी शुगा ने कहा है कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सरकार सभी उपाय कर रही है.
जापान सरकार पहले से ही एशियाई मुल्कों खासकर दक्षिण कोरिया में लगातार बर्ड फ्लू फैलने के बाद पोल्ट्री फार्म मालिकों को इसके संभावित ख़तरों के प्रति आगाह करती रही है.
हालांकि सरकार ने कहा है कि मुर्गियों के मांस या अंडे खाने से इस संक्रमण के इंसानों में फैलने का डर नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












