खोए मलेशियाई विमान को ढूंढ रही टीम को फिर मिले सिग्नल

इमेज स्रोत, AFP
लापता मलेशियाई विमान को खोज रही टीम ने एक बार फिर से कुछ सिगनलों को पकड़ा है.
खोज अभियान की अगुवाई कर रहे सेवानिवृत्त एयर चीफ मार्शल एंगस ह्यूस्टन ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई जलपोत ने मंगलवार की दोपहर और शाम को फिर से "ब्लैक बॉक्स" से आते हुए सिगनल को पकड़ा है.
उन्होंने कहा, इससे पहले सुने गए सिगनलों को विशेषज्ञों ने किसी 'खास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण' का बताया.
आठ मार्च को उड़ान संख्या एमएच370 कुआलालंपुर से बीजिंग जाने के दौरान लापता हो गया था. इसमें 239 लोग सवार थे.
मलेशियाई अधिकारियों का कहना है कि सैटेलाइट डेटा के आधार पर वे मानते है कि विमान हिंद महासागर के दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.
एयर चीफ मार्शल हॉस्टन ने कहा, "मेरा विश्वास है हम सही क्षेत्र में खोज कर रहे हैं. लेकिन हमें आश्वस्त होने के लिए कि यही विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का क्षेत्र है विमान के मलबों की तलाश है."
पिंगर लोकेटर से मदद
एयर चीफ मार्शल हॉस्टन ने बताया है कि 'ओशियन शील्ड' जलपोत पर लगाए गए पिंगर लोकेटर की मदद से सिगनलों की पहचान की गई.

इमेज स्रोत, Reuters
एक सप्ताह में यह दूसरी बार है जब सिगनलों को पकड़ा गया है.
हॉस्टन ने कहा कि मंगलवार को अलग – अलग दो बार सिगनल पकड़े गए. पहला 5 मिनट और 32 सेकेंड और दूसरा सात मिनट तक मिलता रहा.

इमेज स्रोत, Reuters
इससे पहले सोमवार को सिगनल पकड़े गए थे. उन्होंने कहा, " इस क्षेत्र में अब तक चार बार सिगनल पकड़े जा चुके हैं. कल पकड़े गए सिगनल से खोज के वास्तविक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र को पता करने में मदद मिलेगी. "
सिगनल को 15000 हज़ार फीट नीचे समुद्र की गहराई में पकड़ा गया है.
लापता विमान के लिए खोज अभियान इसलिए भी तेज हो गया है क्योंकि समय बीतने के साथ ही फ्लाइट रिकॉर्डर की बैटरी खत्म हो रही है और इसका मतलब है कि कुछ ही दिनों में सिगनल निकलने बंद हो जाएंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












