उत्तर कोरिया ने छोड़ी 'बैलिस्टिक' मिसाइलें

उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण

इमेज स्रोत, AP

उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी तक मार करने में सक्षम 'बैलिस्टिक' मिसाइलों का परीक्षण किया है.

उसने यह परीक्षण नीदरलैंड्स में उत्तर कोरिया पर चर्चा करने के लिए हुई अमरीका, दक्षिण कोरिया और जापान की बैठक के कुछ घंटे बाद ही किया.

विश्लेषकों का कहना है कि अगर प्रक्षेपण की पुष्टि होती है, तो यह उत्तर कोरिया की ओर से हाल के हफ़्तों में किए गए मध्यम दूरी के मिसाइलों के प्रक्षेपण को और बढ़ावा देने वाला होगा.

सालान अभ्यास

उत्तर कोरिया अमरीका और दक्षिण कोरिया के सालाना सैन्य अभ्यास से नाराज़ है. अमरीका और दक्षिण कोरिया ने इस परीक्षण की निंदा की है.

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण पर प्रतिबंध लगा रखा है.

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि नोडाग मिसाइल का प्रक्षेपण पूर्वी तट से किया गया और यह समुद्र में क़रीब 650 किलोमीटर तक गई.

इस मिसाइल की मारक क्षमता एक हज़ार किलोमीटर से अधिक है. यह जापान के कुछ हिस्सों तक मार कर सकती है.

अमरीकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बुधवार का प्रक्षेपण उकसाने वाला और परेशानी को बढ़ाने वाली कार्रवाई है.

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा,''उत्तर कोरिया की ओर से हाल में की गई उकसाने वाली कार्रवाई पर उचित प्रतिक्रिया देने और इस वैश्विक ख़तरे से निपटने के लिए हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के साथ-साथ अपने सहयोगियों से समन्वय बना रहे हैं.''

संयम

बयान में कहा गया है, ''हम उत्तर कोरिया से संयम बरतने और धमकी देने वाली कार्रवाई से परहेज़ करने की अपील करते हैं.''

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अभी हाल में 'द हेग' में हुए परमाणु सम्मेलन में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष पार्क ग्यून हाई और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे से मुलाक़ात की थी.

ओबामा ने उनसे उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम का सामना करने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराई थी.

पिछले कुछ महीनों में उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की दर्जनों मिसाइलों का परीक्षण किया है.

उत्तर कोरिया ने कहा है कि मिसाइल परीक्षण उसकी आत्मरक्षा का अभ्यास है. उसने कहा है कि अमरीका और दक्षिण कोरिया का सैन्य अभ्यास हमले की तैयारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>