जासूसी की ख़बरों पर सफ़ाई दे अमरीकाः चीन

इमेज स्रोत, REUTERS
चीन के टेलीकॉम क्षेत्र की बड़ी कंपनी हुआवेई के सर्वरों में अमरीका के घुसपैठ करने की ख़बरों पर चीन ने अमरीका से स्पष्टीकरण की मांग की है.
समाचार पत्र न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार कंपनी का कहना है कि अगर उसके नेटवर्क घुसपैठ की ख़बरें सही हैं तो वह इसकी निंदा करती है.
अख़बार ने अमरीका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनएसए) के पूर्व कॉन्ट्रैक्टर एडवर्ड स्नोडन द्वारा कथित तौर पर जारी दस्तावेज़ों के हवाले से ये बात कही है.
इनमें कहा गया है कि एनएसए ने हुआवेई की जासूसी की और इसके ग्राहकों की जानकारियां हासिल कीं.
एनएसए ने इन रिपोर्टों का बिल्कुल ज़िक्र नहीं किया और कहा कि उसका ध्यान सिर्फ़ 'ठोस विदेशी गुप्त समाचार के लक्ष्यों' पर है.
एनएसए का कहना है कि उसने जासूसी का इस्तेमाल विदेशी कंपनियों के राज़ अमरीकी व्यवसाइयों को देने के लए नहीं किया है.
'हुआवेई पर संदेह'
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हॉंग ली, ने कहा कि चीन इन आरोपों को लेकर बेहद चिंतित है.
उन्होंने अमरीका को अपनी क्रियाकलाप रोकने और सफ़ाई देने की मांग करते हुए कहा, "चीन ने अमरीका से कथित जासूसी को लेकर कई शिकायतें दर्ज करवाई हैं."
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अमरीकी अभियानों का एक उद्देश्य यह पता लगाना भी था कि क्या हुआवेई के पीपल्स लिबरेशन आर्मी से संबंध हैं.
अख़बार कहता है, ऑपरेशन जिसका कोडनाम "शॉटजाइंट" था, में उन सिस्टमों और टेलीफ़ोन नेटवर्कों की जासूसी करना भी शामिल था जिन्हें ह्वावे ने अन्य देशों को बेचा है.
अख़बार के अनुसार एनएसए दक्षिणी चीन के शेंज़ेन शहर में हुआवेई के मुख्यालय तक पहुंच गया थी और उसने इसके स्विचों और राउटरों के अंदरूनी कामकाज के बारे में जानकारी हासिल कर ली थी.
जर्मन मैग़्ज़ीन, डेर श्पीगेल ने भी एडवर्ड स्नोडेन के ज़रिए मिले एनएसए दस्तावेज़ों के हवाले से कहा है कि अमरीका ह्वावे नेटवर्कों तक अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर चीनी नेतृत्व के ख़िलाफ़ आक्रामक अभियान शुरू करने को तैयार था.
अमरीका लंबे समय से हुआवेई को सुरक्षा के लिए ख़तरे के रूप में देखता रहा है और उसके कुछ व्यापार सौदों को अमरीका में इस डर से रोक दिया है कि ये चीनी सैन्य हैकर्स के लिए रास्ता खोल सकते हैं.
एडवर्ड स्नोडन पिछले साल हांगकांग भाग गए थे और तब से रूस ने उन्हें शरण दी हुई है.
वह लगातार ऐसी सूचनाएं जारी करते रहते हैं जो एनएसए की वैश्विक गतिविधियों को उजागर करती हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












