दूसरे विश्वयुद्ध के प्रसिद्ध नौसैनिक की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
दूसरे विश्वयुद्ध की इस प्रसिद्ध तस्वीर में एक नर्स को चूमते हुए व्यक्ति जिसे अमरीकी नौसैनिक बताया जाता है, अमरीका के टेक्सस में उनकी मौत हो गई.
रविवार को ग्लेन मैकडफ़ की 86 साल की उम्र में डेला के एक नर्सिंग होम में मौत हो गई, यह जानकारी उनकी बेटी ने दी.
इस तस्वीर में मैकडफ़ के रूप में दिखने वाले व्यक्ति के रूप में दावे की पुलिस के फ़ॉरेंसिक जाँच में पुष्टि हुई थी.
न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर पर 14 अगस्त 1945 कोजापान के समर्पण की ख़बर फैलने के बाद फ़ोटोग्राफ़र अल्फ़्रेड एइसेंस्टैड्ट ने यह तस्वीर खींची थी.

इमेज स्रोत, AP
मैकडफ़ ने अमरीकी मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि भूमिगत ट्रेन बदलने के दौरान उनको जापान के समर्पण की जानकारी मिली.
मैकडफ़ उस समय 18 साल के थे और अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा रहे थे.
उन्होंने अमरीकी मीडिया से कहा, "मैं बेहद ख़ुश था. मैं गलियों की ओर दौड़ा और मैंने उस नर्स को देखा."
उन्होंने बताया, "उसने मुझे चिल्लाते हुए और चेहरे पर बड़ी मुस्कुराहट के साथ देखा. मैं सीधे उसकी तरफ़ गया और उसे चूम लिया."
इस तस्वीर की नर्स कही जाने वाली एडिथ स्मिथ, पास के नजदीकी अस्पताल में काम करती थीं. उनकी 2010 में मौत हो गई थी.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












