पाकिस्तान में दो धमाके, 19 मौतें

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान में दो अलग अलग बम हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं.
क्वेटा शहर में हुए हमले में दस लोगों की मौत हुई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं जहां एक यात्री बस में धमाका हुआ.
इनमें से कुछ घायल गंभीर हालत में बताए जाते है.
इस धमाके से कुछ घंटे पहले एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में एक पुलिस वाहन के सामने विस्फोट कर दिया जिसमें नौ लोग मारे गए हैं.
अधिकारियों का कहना है कि मारे गए अधिकतर लोग आम नागरिक हैं लेकिन घायल लोगों में पुलिस के अधिकारी भी शामिल है.
अभी तक किसी ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.
तालिबान के मुख्य धड़े ने संघर्षविराम की घोषणा कर रखी है क्योंकि वो सरकार के साथ बातचीत में लगे हुए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












