बातचीत के लिए मीरान शाह पहुँची तालिबान कमेटी

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान सरकार के साथ शांति वार्ता के लिए प्रतिबंधित संगठन तालिबान की कमेटी के सदस्य हेलिकॉप्टर के ज़रिए उत्तरी वज़ीरिस्तान की राजधानी मीरान शाह पहुँच गई है जहाँ वह सरकार और तालिबान नेताओं के बीच सीधे बातचीत के बारे में तालिबान नेताओं से सलाह-मशवरा करेगी.
पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी के मुताबिक़ तालिबान कमेटी में शामिल प्रोफ़ेसर इब्राहीम ख़ान, मौलाना यूसुफ़ शाह और मौलाना अब्दुल हई गुरुवार को हेलिकॉप्टर के ज़रिए मीरान शाह पहुँच गए.
सरकारी टीवी के मुताबिक़ ये कमेटी प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान और पाकिस्तान सरकार के बीच शांति वार्ता को लेकर तालिबान के नेताओं से सीधा मशवरा करेगी.
तालिबान कमेटी और तालिबान नेताओं के बीच सरकारी कमेटी और तालिबान के बीच होने वाली सीधी शांति वार्ता के स्थान और वक़्त के बारे में बातचीत होगी.

इमेज स्रोत, AFP
याद रहे कि तालिबान कमेटी के सदस्य प्रोफ़ेसर इब्राहिम ख़ान और मौलना यूसुफ़ शाह इस से पहले भी फ़रवरी की शुरुआत में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान के नेताओं से बातचीत की शुरुआत के लिए उत्तरी वज़ीरिस्तान गए थे और लौटकर पाकिस्तानी सरकार को तालिबान का संदेश दिया था.
दूसरी ओर बुध को पाकिस्तान के केंद्रीय गृहमंत्री चौधरी निसार अली ने कहा था कि तालिबान से वार्ता के लिए सरकारी कमेटी गठित कर दी गई है.
सरकारी मीडिया के मुताबिक़ तालिबान के साथ बातचीत के लिए सरकारी कमेटी में बंदरगाहों और शिपिंग के संघीय सचिव हबीबुल्लाह ख़ान खटक, फ़ाटा के एडीशनल चीफ़ सेक्रेट्री अरबाब मोहम्मद आरिफ़, प्रधानमंत्री सचिवालय में कार्यरत अतिरिक्त सचिव फ़वाद हसन और पीटीआई के रुस्तम शाह मोहम्मद शामिल हैं.
हबीबुल्लाह ख़ान ख़टक, अरबाब मोहम्मद आरिफ़, और रुस्तम शाह जो ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में पूर्व मुख्य सचिव भी रह चुके हैं देश के क़बिलाई इलाक़ों में प्रशासनिक और सुरक्षा का काम देखने का अनुभव रखते हैं.
बुधवार को गृहमंत्री चौधरी निसार ने तालिबान कमेटी के मुखिया मौलाना समीउलहक़, प्रोफ़ैसर इब्राहीम ख़ान और मौलाना यूसुफ़ शाह से मुलाक़ात भी की थी.
<bold>(इस ख़बर पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए आइए बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर या फ़ॉलो कीजिए हमें <link type="page"><caption> ट्वीटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक कीजिए</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>.)</bold>












