ओबामा का पुतिन से आग्रह, रूस यूक्रेन से हटाए सेना

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है रूस ने यूक्रेन में अपनी सेना भेजकर अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन किया है.
पुतिन से टेलीफ़ोन पर क़रीब डेढ़ घंटे तक हुई बातचीत में ओबामा ने उनसे कहा कि रूस यूक्रेन के क्रीमिया से अपनी सेना को वापस बुला ले.
इस पर पुतिन ने कहा कि रूस के पास अपने हितों और यूक्रेन में रूसी भाषी लोगों की सुरक्षा करने का अधिकार सुरक्षित है.
इस बीच कनाडा नेरूस में स्थित अपने राजदूत को विचार-विमर्श के लिए वापस बुला लिया है.
कनाडा का क़दम
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफ़न हार्पर ने कहा कि उन्होंने जून में सोची के रसियन रिसॉर्ट में होने वाले जी8 देशों के सम्मेलन के लिए की जा रही तैयारी भी रोक दी है.
यूक्रेन ने कहा है कि रूस की संसद की ओर से रूसी सेना के तैनाती के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उसने अपनी सेना को पूरी तरह तैयार रहने को कहा है.
यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति ओलेक्सज़ेंडर टर्चयोनोफ़ ने कहा कि उन्होंने परामाणु प्रतिष्ठानों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
इस क्षेत्र में अभी भी तनाव अपने चरम स्तर पर है. न केवल रूसी मूल के लोगों के बहुलता वाले क्रीमिया में बल्कि यूक्रेन के कई शहरों में भी शनिवार को रूस समर्थक रैलियां आयोजित की गईं.
अपदस्थ राष्ट्रपति
यूक्रेन के अपदस्थ राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच के पारंपरिक मज़बूत आधार वाले डोनेत्स्क शहर में क़रीब सात हजार लोगों ने प्रदर्शन किया और क्षेत्रीय प्रशासनिक कार्यालय पर कब्जे का प्रयास किया.
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर ख़ारकिफ़ में क्षेत्रीय प्रशासन कार्यालय के बाहर रूस समर्थक और विरोधी गुटों के बीच हुए संघर्ष में दर्जनों लोग घायल हो गए.
वहीं उत्तर-पश्चिम में मारीउपोल में सैकड़ों लोगों ने सिटी काउंसिल के बाहर रूस का झंडा लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
राष्ट्रपति पुतिन ने संसद में यूक्रेन के असाधारण हालात और रूसी लोगों के जीवन पर मंडरा रह ख़तरे को देखते हुए सैन्य कार्रवाई के लिए इजाज़त मांगी.
पुतिन की अपील के कुछ देर बाद ही संसद के ऊपरी सदन की बैठक बुलाई गई और इसमें उनके प्रस्ताव को तत्काल पारित कर दिया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="-https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












