स्विट्जरलैंड को सार्डिनिया बेचने की मुहिम

सार्डिनिया

इमेज स्रोत, Getty

स्विट्ज़रलैंड की नौसेना से जुड़े मज़ाक पर आख़िरकार तब लगाम लग सकती है जब स्विट्ज़रलैंड को एक इतालवी द्वीप बेचे जाने का एक अभियान सफल हो जाए.

<itemMeta>hindi/international/2013/02/130227_swissshooting_rf</itemMeta> की 20 मिनट्स न्यूज़ वेबसाइट की रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 4,000 लोग <link type="page"><caption> "कैंटन मैरिट्टिमो" फ़ेसबुक ग्रुप</caption><url href="https://www.facebook.com/groups/cantonmarittimo/" platform="highweb"/></link> से जुड़े हैं और वे यह सुझाव दे रहे हैं कि अगर सार्डिनिया स्विट्ज़रलैंड का 27वां प्रांत बन जाता है तो इससे देश के कर्ज़ को कम करने में मदद मिलेगी.

इस अभियान के लिए फ़ेसबुक पेज बनाने वाले एंद्रिया कारुसो का कहना है कि सार्डिनिया के लोगों ने हमेशा से आज़ादी के लिए कोशिश की है और स्विट्ज़रलैंड के शासन की स्वायत्तता के ज़रिए अपनी ज़मीन का ख़ुद के फ़ायदे के लिए इस्तेमाल में मदद मिल सकती है.

हालांकि उन्होंने ग्लोबलिस्ट वेबसाइट को दिए गए एक साक्षात्कार में यह स्वीकारा है कि इस तरह का क़दम असंवैधानिक होगा.

सार्डिनिया-स्विटज़रलैंड का झंडा

इमेज स्रोत, ANDREA CARUSO

इमेज कैप्शन, स्विटज़रलैंड और सार्डिनिया के झंडे का मिला-जुला रूप है यह नया झंडा

यह अभियान तब शुरू हुआ जब हाल ही में एक स्थानीय चुनाव में मतपत्र पर "कैंटन मैरिट्टिमो " लिखने के लिए इतालवी मतदाताओं पर ज़ोर दिया गया.

हालांकि यह अंदाज़ा नहीं मिल पाया है कि इस तरह कितने मतपत्र बर्बाद हुए लेकिन वेबसाइट के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार ने जीत हासिल की.

कारुसो ने इस फेसबुक समूह के पन्ने पर एक नए झंडे की तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें सार्डिनिया के झंडे में नज़र आने वाले चार मूर्स लोगों और स्विट्ज़रलैंड के झंडे के सफेद क्रॉस को भी शामिल किया गया है.

<link type="page"><caption> स्विस</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/06/120615_swiss_bank_rn.shtml" platform="highweb"/></link> जर्मन भाषा की ब्लूविन वेबसाइट पर कराए गए एक जनमत के मुताबिक पाठकों को यह विचार बेहद भाया और मत देने वाले क़रीब तीन-चौथाई पाठकों को यह विचार अच्छा लगा कि स्विट्जरलैंड के हिस्से में एक समुद्र तट होगा.

<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic></bold>