उस कविता में ऐसा क्या ख़ास था?

इमेज स्रोत, dereknichols
क्या आप यकीन करेंगे कि एक अनजाने से किशोर की कविता जब ट्विटर पर डाली गई तो क्या हुआ होगा. इस पर रिकॉर्ड तोड़ रिस्पांस मिला, 120,000 रिट्वीट के रूप में.
जब डेरेक निकोलस ने छोटे भाई जॉर्डन की लिखी कविता की तस्वीर ट्वीट की, तब वह अनुमान लगा रहे थे कि इसे काफ़ी लोगों को पढ़ना चाहिए.
उन्हें ये अंदाज़ा कतई नहीं था कि इतनी सुपर हिट होगी. बुधवार सुबह<link type="page"><caption> उन्होंने लिखा</caption><url href="https://twitter.com/DerekNichols0/status/438737917628796928/photo/1" platform="highweb"/></link>, ''इसे पढ़िए..मेरे 14 साल के छोटे भाई ने इसे लिखा है..क्रेज़ी.''
25 पंक्तियों की इस कविता का शीर्षक है ''हमारी पीढ़ी'', ये एकदम साफ़सुथरी और दिल को छूने वाली कविता है. जो पढ़ने वालों से किसी तकनीकी उपलब्धि की बात नहीं करती.
आखिरी पंक्ति के बाद

इमेज स्रोत, DAVID NICHOLS
इसका ''क्रेज़ी'' अंश वो है जब इसकी आखिरी लाइन पढ़ी जाती है. जहां ये निर्देश है कि इस कविता को पीछे से ही फिर पढ़ें. और एक बार में एक पंक्ति पढ़ते हुए आगे बढ़ें.
तब ये कविता अलग अर्थ प्रगट करती हुई लगती है, अलग भाव और अलग संवेदनाएं और ''हमारी पीढ़ी'' को लेकर अलग दृष्टिकोण भी.
ये कविता पोस्ट करते हुए बेतहाशा रिट्वीट शुरू हो गए. तब निकोलस को लिखना पड़ा, ''मेरा बायां हाथ इंटरनेट बन गया है.
''रिस्पांस आमतौर पर बेहद जोशीला था, <link type="page"><caption> @ओलटर्नडाउनफॉरवाट </caption><url href="https://twitter.com/MalikBusari/statuses/438757977076412416" platform="highweb"/></link>ने कहा, ''इसने वास्तव में मेरे अंदर भावनाएं जगा दी हैं, मैने कुछ महसूस किया.'' @<link type="page"><caption> दैटसेवेज 34</caption><url href="https://twitter.com/thatsavage_34/statuses/438738984127438848" platform="highweb"/></link> भी सहमत दिखे, ''मेरे अंदर सिहरन दौड़ गई.''
कुछ ट्वीट में ये बताते हुए ध्यान खींचा गया कि <link type="page"><caption> कविता ''हमारी पीढ़ी'' और जोनाथन रीड की कविता ''खो गई पीढ़ी'' में बहुत समानताएं हैं.</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=MWSYPDh7O5Q" platform="highweb"/></link> उसे भी पीछे से पढ़ने के बारे में कहा गया है.
इस पर निकोलस ने ट्विटर पर लंबी छलांग लगा चुके छोटे भाई का बचाव किया. बीबीसी ट्रेडिंग ने इस विवरण का सत्यापन नहीं किया है कि ट्विटर पर ऐसा लिखे जाने के पीछे की कहानी क्या है.
अब बड़े भाई निकोलस खुद आगे और पीछे से पढ़ी जाने वाली कविताएं लिखने की कोशिश में लगे हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












