नौकरी के लिए जब 1000 की जगह 61,000 उम्मीदवार पहुंचे

इमेज स्रोत, AP
स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक भर्ती अभियान के तहत 1,000 उम्मीदवारों के बजाए ग़लती से 61,000 उम्मीदवारों को ईमेल भेज दिया गया.
इससे अफ़रा-तफ़री का ऐसा माहौल बना जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा.
स्थानीय पुलिस प्रवक्ता उल्फ लिंडग्रेन ने एपी समाचार एजेंसी को बताया कि कई हज़ार लोग इस मौक़े पर पहुंचे थे.
लिंडग्रेन के मुताबिक़ यह बेरोज़गार लोगों के लिए संभावित नौकरी देने वालों से मिलने का एक अवसर था और ऐसे में कई लोग निराश थे लेकिन कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई.
माफ़ी
कलैस ओलसन, जो आमंत्रण भेजने के लिए ज़िम्मेदार रोज़गार सेवा के कार्यकारी निदेशक हैं, उन्होंन अपनी इस ग़लती पर गहरा क्षोभ प्रकट करते हुए प्रभावितों से माफ़ी मांगी है.
रायटर समाचार एजेंसी को दिए ओलसन के वक्तव्य के मुताबिक़ "मेलिंग सूची में गड़बड़ी की वजह से यह घटना हुई है. इसने स्थिति को बहुत अस्त व्यस्त कर दिया."
पुलिस के मुताबिक़ ईमेल स्टॉकहोम में पंजीकृत सभी उम्मीदवारों को भेज दिया गया था.
नौकरी की उम्मीद में आए हज़ारों उम्मीदवारों से श्रम कार्यालय स्थित गली खचाखच भर गया था जबकि ढेर सारे लोग स्टॉकहोम के निचले हिस्से तक जाने वाली सड़क पर भर गए थे.
जब भीड़ में से कुछ लोग आक्रोशित होना शुरू हुए तो कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी.
ओलसन ने अफ़तोनब्लैडेट अख़बार से कहा है कि वह नहीं जानते कि ग़लती मानवीय थी या तकनीकी.
रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक़ स्वीडन में कुल बेरोज़गारों की संख्या 8.6 फ़ीसदी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












