वायरस पर रोक लगाने में मदद करेंगे उल्लू

इमेज स्रोत, CONAF
चिली में वायरस फैलाने वाले चूहों को खत्म करने के लिए सफेद जंगली उल्लुओं के प्रजनन कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जा रहा है.
वायरस वाले चूहों के ज़रिए फैली संक्रामक बीमारी से देश में क़रीब 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
<link type="page"><caption> सैंटियागो टाइम्स समाचार पत्र</caption><url href="santiagotimes.cl/chilean-forestry-service-enlists-owls-combat-deadly-hantavirus/" platform="highweb"/></link> की रिपोर्ट के मुताबिक ख़तरनाक हैंटावायरस वाले चूहे इन उल्लूओं का आहार हैं.
घास वाले इलाके में पाए जाने वाले लंबी पूंछ वाले छोटे <link type="page"><caption> चूहे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/06/120601_paralysed_rats_sdp.shtml" platform="highweb"/></link> मनुष्यों के संपर्क में आने पर उनमें वायरस संचारित करते हैं.
ऐसा आमतौर पर तब होता है जब चूहे अपने चारे की तलाश में जंगल में रह रहे लोगों के संपर्क में आते हैं.
लेकिन चिली में गर्मी के महीनों के दौरान जंगल में लगने वाली आग की वजह से चूहे शहरी इलाकों की ओर आ रहे हैं और उनके वायरस से लोग बीमार हो रहे हैं.
हालांकि चूहों पर इस वायरस या बीमारी का कोई असर नहीं पड़ता है.
अंधविश्वास से ख़तरा
<link type="page"><caption> चिली की वन सेवा का</caption><url href="http://www.conaf.cl/Conaf-promueve-el-control-biologico-del-virus-hanta-con-lechuzas/" platform="highweb"/></link> कहना है कि वे चिली के सफेद <link type="page"><caption> उल्लुओं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2011/07/110712_owl_imprint_ia.shtml" platform="highweb"/></link> और छोटे सींग वाले उल्लुओं की जनसंख्या को बढ़ाना चाहते हैं ताकि वे "जैविक नियामक" की भूमिका निभाते हुए संक्रामक बीमारी फैलाने वाले चूहों के प्रसार पर अंकुश लगाएं.
लेकिन अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय लोगों को इस पक्षी को लेकर कम अंधविश्वासी होना होगा.
सैंटियागो टाइम्स से एल्डो वाल्दिविया एहुमादा ने कहा, "अगर किसी घर के पास उल्लू की आवाज़ सुनाई देती है तो लोग इसका मतलब यह निकालते हैं कि उस घर में किसी व्यक्ति की मौत हो जाएगी. लेकिन हकीक़त इससे उलट है. वास्तव में उल्लू घरों की रक्षा कर रहे हैं."
(<link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. <bold>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












