इराकः कार बम विस्फोटों में 33 की मौत

इराक बम विस्फोट

इमेज स्रोत, AFP

इराक की राजधानी बग़दाद और इसके आस-पास के इलाकों में महीने भर के दौरान हुए कार बम विस्फोटों में अब तक कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई है. इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

मंगलवार को हुए कार <link type="page"><caption> बम विस्फोट </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131017_iraq_attacks_ms.shtml" platform="highweb"/></link>के एक दिन पहले ही राजधानी बगदाद में ही एक और बम विस्फोट हुआ था जिसमें तकरीबन 23 लोग मारे गए थे.

कार में विस्फोट करने वालों ने बगदाद के साथ ही साथ इसके दक्षिणी इलाके में स्थित हिला शहर को भी निशाना बनाया है.

बम विस्फोटों का यह सिलसिला पिछले महीने भर से चल रहा है. पिछले महीने इराक में कई जानलेवा हमले हुए जिसमें 1000 से भी ज्यादा लोग मारे गए थे. ज्यादातर हमलों में शिया और सरकारी ठिकानों को निशाना बनाया गया.

औद्योगिक इलाकों में हमले

मंगलवार को हुए हमले, खासकर बगदाद के शिया जिले में, में कम से कम 14 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

इधर हिला शहर में अलग अलग जगहों पर कम से कम तीन कार बम विस्फोट हुए, जबकि नजदीक के इलाके में दो और बम विस्फोट हुए.

समाचार एजेंसी एपी ने जानकारी दी है कि इराक पुलिस का कहना है कि मंगलवार को जितने भी विस्फोट हुए हैं वे बस स्टेशनों और औद्योगिक इलाकों में या इसके आस-पास खड़ी की गई कारों में किए गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>