...ताबूत में भी अपनी प्यारी हार्ले डेविडसन पर

इमेज स्रोत, AP
क्या आप यह कल्पना कर सकते हैं कि अपनी बाइक के लिए किसी शख़्स की दीवानगी की आख़िर क्या सीमा हो सकती है?
बाइक के लिए जुनून की हद तक की दीवानगी कि मिसाल अमरीका के ओहायो राज्य के एक शख्स में देखने को मिली जिन्हें उनकी इच्छा के मुताबिक़ ही हार्ले डेविडसन बाइक के साथ एक पारदर्शी ताबूत में दफ़नाया गया.
मोटरसाइकिल के शौक़ीन बिली स्टैंडली के शव पर लेप लगाया गया और उन्हें एक पारदर्शी ताबूत में रखी हार्ले डेविडसन की 1977 इलेक्ट्रा ग्लाइड मॉडल बाइक पर बिठाया गया.
हार्ले डेविडसन बाइक के साथ दफ़नाने की उनकी अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए उनकी <link type="page"><caption> क़ब्र</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/02/120216_dog_treasure_rn.shtml" platform="highweb"/></link> भी बड़ी बनाई गई.
उनके परिवार वालों का कहना है कि 82 वर्षीय स्टैंडली थोड़े विचित्र स्वभाव वाले व्यक्ति थे और वह कई सालों से अपनी अंतिम विदाई असामान्य तरीक़े से कराने की योजना बना रहे थे.

इमेज स्रोत, AP
चार बच्चों के पिता स्टैंडली की मौत 26 जनवरी को फेफड़े के कैंसर की वजह से हो गई थी. उन्हें शुक्रवार को दफ़नाया गया.

इमेज स्रोत, AP
पांच लोगों ने मिलकर उनके शव पर लेप लगाया और उन्हें काले चमड़े से तैयार पोशाक पहनाई गई. उन्हें हेलमेंट भी पहनाया गया और उन्हें बाइक पर धातु वाली पट्टी के सहारे बैठाया गया.

इमेज स्रोत, AP
उनके दो बेटों ने उनकी मौत से पहले ही पारदर्शी ताबूत तैयार कराया था जिसे वह उनसे मिलने आने वालों को बड़े गर्व से दिखाया करते थे.

इमेज स्रोत, AP
स्टैंडली के बेटे पीट ने <link type="page"><caption> डेटॉन डेली न्यूज़</caption><url href="http://www.daytondailynews.com/news/news/local-man-to-be-buried-atop-motorcycle/nc7p6/?ref=cbTopWidget" platform="highweb"/></link> से कहा, ''उन्होंने इतने सालों से हमारे लिए सब कुछ सही किया है ऐसे में उनकी मर्ज़ी के मुताबिक़ अंतिम विदाई देना हमारी ज़िम्मेदारी है.''
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












