पोप के कबूतरों पर कौए का हमला

इमेज स्रोत, Reuters
वेटिकन में पोप फ़्रांसिस के आधिकारिक निवास की एक खिड़की से पोप के साथ खड़े दो बच्चों ने जिन कबूतरों को शांति के प्रतीक के रूप में हवा में उड़ाया था, उन पर अन्य पक्षियों ने हमला कर दिया.
इन कबूतरों पर और एक कौए ने उस समय हमला कर दिया, जब उन्हें के आधिकारिक निवास एपोस्टोलिक पैलेस की एक खिड़की से पोप के साप्ताहिक प्रार्थना के दौरान हवा में छोड़ा गया.

इमेज स्रोत, AP
वहाँ मौजूद हज़ारों लोगों ने देखा कि एक कबूतर इस हमले से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है.
लेकिन कौआ अपने चोंच से अन्य कबूतरों पर हमला करता जा रहा है.
अभी यह नहीं पता चल पाया है कि उन कबूतरों का क्या हुआ, जो वहाँ से उड़कर चले गए.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>








