पुरानी कार ने सपनों की नौकरी दिलाई

इमेज स्रोत, NILS JANGEN BLOCKET
एक पुरानी कार को बेचने के लिए बनाए गए एक विचित्र विज्ञापन से एक बेरोजगार स्वीडन नागरिक को उसके सपने की नौकरी मिल गई है.
अट्ठाईस वर्षीय बेरोज़गार युवक नील्स जैनगन बेरोज़गारी के कारण मजबूर हो कर अपना 1985 मॉडल की सुबारू कार ऑनलाइन बेचना चाहता था लेकिन उसके इस ऑनलाइन विज्ञापन की वजह से एक उच्च प्रोफ़ाइल मोटरिंग पत्रिका ने उसे एक नौकरी की पेशकश की है
अपनी प्रेमिका के साथ रहने के लिए घर छोड़कर एक नए शहर में जाने के बाद जैनगन ने नौकरी के लिए संभावित नियोक्ताओं को लगभग 200 बायोडाटा भेजा, लेकिन उसे अब तक केवल एक साक्षात्कार के लिए ही बुलाया गया था.
उसने नियोक्ता साइट को बताया कि "मैं बहुत परेशान हो रहा था ". उसकी जमा पूंजी ख़त्म होने और कोई रोज़गार न होने की वजह से उसके पास अपनी पुरानी कार बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं था .
उन्होंने कहा कि "यह वास्तव में एक पुराने डिब्बे की तरह था यह इतनी आसानी से नहीं बिक पाता इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना इसके विज्ञापन में कुछ हास्य के पुट डाले जाए. "
असामान्य विज्ञापन
स्वीडिश वर्गीकृत विज्ञापन वेबसाइट बलॉकेट पर डाला गया यह विज्ञापन निश्चित रूप से असामान्य था.
इसमें "लॉड ऑफ द रिंग्स" के जादूगर सरुमन और अभिनेता डेविड हैसेलहॉफ़ को चित्रित किया गया है, और कार को "कार निर्माता सरुमन " के द्वारा "जापानी उद्योग जगत के अंधेरे को भगाने वाले" के रूप में दर्शाया गया है.
उन्होंने कार की कीमत 950 पाउंड ( यानी लगभग 96074 रूपया ) रखी थी, लेकिन उन्होंने यह भी संभावना जताई थी कि वह नौकरी के बदले भी कार दे सकते हैं. विज्ञापन पोस्ट करने के एक दिन बाद ही उन्हें नौकरी की पेशकश की बाढ़ आ गई थी और आख़िरकार उन्होंने ऑटो , मोटर एवं खेल पत्रिका में काम करना तय किया.
जैनगन ने कहा कि "मैं हमेशा एक मोटर वाहन पत्रकार होने का सपना देखा करता था. मैंने शायद अपने समय में टॉप गियर बहुत ज़्यादा देखा है, इसलिए मैंने इसके लिए हाँ कहा.
(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302" platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












