पाकिस्तान: हमले में 22 शिया ज़ायरीन की मौत

इमेज स्रोत, AFP
अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान के अशांत बलोचिस्तान प्रांत के मस्तुंग ज़िले में एक बस को निशाना बनाकर किए गए धमाके में कम से कम 22 शिया ज़ायरीन मारे गए हैं.
धमाका मंगलवार शाम तब हुआ जब यह ज़ायरीन पड़ोसी देश ईरान से वापस लौट रहे थे. धमाके की वजह से बस में आग लग गई थी.
समाचार एजेंसी एपी ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि 24 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं.
इलाके में सुन्नी मुस्लिम चरमपंथी अक्सर शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाते रहे हैं.
लश्कर ए झांगवी नामक एक अतिवादी सुन्नी समूह पहले भी शिया समुदाय भी इस तरह के हमलों में अपना हाथ होने की बात कुबूल करता रहा है.
पहले भी हुए हैं ऐसे हमले
बलोचिस्तान में वैसे भी अधिक स्वायत्ता की मांग उठती रही है जिसने यहां उग्रवाद को भी बढ़ावा दिया है.
ख़बरों में कहा गया है कि मृतकों में औरतें और बच्चे भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तान के अख़बार डॉन का कहना है कि बलोचिस्तान की राजधानी क्वेटा से आपातकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
बलोचिस्तान में इसी महीने ये अपनी तरह का दूसरा हमला है.
इससे पहले, नए साल के पहले ही दिन एक आत्मघाती हमलावर ने राजधानी क्वेटा के पास एक बस को आत्मघाती हमले का निशाना बनाया था जिसमें तीन लोग मारे गए थे.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन और प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने शिया ज़ायरीन पर हमले की ताज़ा घटना की कड़ी भर्त्सना की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












